विजयपुर उपचुनाव से पहले बदमाशों ने की गोलीबारी, आदिवासी बाहुल्य गांव में दहशत, 2 युवक घायल

Vijaypur By Election Firing भोपाल: विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार, 13 नवंबर को मतदान है। एक ओर निर्वाचन आयोग ने  उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम...
विजयपुर उपचुनाव से पहले बदमाशों ने की गोलीबारी  आदिवासी बाहुल्य गांव में दहशत  2 युवक घायल

Vijaypur By Election Firing भोपाल: विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार, 13 नवंबर को मतदान है। एक ओर निर्वाचन आयोग ने  उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर वोटिंग से एक दिन पहले हथियारबंद बदमाशों ने गांव में फायरिंग की है। फायरिंग के चलते आदिवासी बाहुल्य गांव के लोग दहशत में हैं। गोलीबारी में 2 युवक भी घायल हुए हैं। विजयपुर में उपचुनाव से पहले फायरिंग के बाद सूबे में राजनीति भी तेज हो गई हैं। कांग्रेस और बीजेपी के नेता आमने-सामने आ गए हैं।

ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा एक बदमाश

गांव में फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों में से एक बदमाश को ग्रामीणों ने बंदूक के साथ धर दबोचा। फायरिंग से दहशत में आए ग्रामीणों ने गुस्से में आकर बदमाश की जमकर धुनाई की। ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया। घटना की जानकारी लगाते ही ढोढर थाना पुलिस की टीम और एसडीओपी राजीव गुप्ता मौके पर पहुंचे और किसी तरह से ग्रामीणों की चंगुल से बदमाश को छुड़ाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, फायरिंग में घायल युवकों को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बोला हमला

वहीं, विजयपुर में गोलीबारी के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "विजयपुर में आदिवासी भाइयों पर गोली चलाने वाला डकैत बंटी रावत है, जो राजस्थान के करौली का रहने वाला है। भाजपा अब राजस्थान से गुंडे इम्पोर्ट कर मध्य प्रदेश की आम जनता पर गोलियां चलवा रही है।"

आरोपी का नाम छुपा रही विजयपुर पुलिस- जीतू पटवारी

इसके साथ ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लिखा है, "विजयपुर की पुलिस आरोपी का नाम छुपा रही है! अगर यह भाजपा और प्रशासन की मिलीभगत नहीं है, तो और क्या है? चुनाव में हार का डर सताने पर भाजपा अब राजस्थान के डकैतों का सहारा लेकर मध्य प्रदेश के मतदाताओं को डरा-धमका रही है। चुनाव आयोग से अपील है कि तुरंत हस्तक्षेप कर विजयपुर में लोकतंत्र की हत्या को रोके और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करे।" कांग्रेस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: Jabalpur Police News: महिला एसआई की दबंगई, कार पार्किंग के पैसे मांगे तो स्टैंड कर्मचारी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: MP Fertilizer News: महिला ने कहा कि "फूल" पर वोट देकर हो गई गलती, खाद के टोकन के दौरान मची भगदड़

Tags :

.