Vijaypur Vidhansabha Chunav: आदिवासियों पर गोलियां चलाने की घटना की जांच हेतु कांग्रेस ने बनाई समिति

मतदान के बाद विजयपुर के ही गोहटा गांव में रात्रि में बदमाशों द्वारा दलित बस्ती के घरों में तोड़फोड़ की गई, किसानों की फसलें जला दी गई।
vijaypur vidhansabha chunav  आदिवासियों पर गोलियां चलाने की घटना की जांच हेतु कांग्रेस ने बनाई समिति

Vijaypur Vidhansabha Chunav: भोपाल। मध्य प्रदेश में श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव मतदान के दिन 13 नवम्बर के एक दिन पहले अपराधियों द्वारा धनाचया के गांव में आदिवासियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाए जाने की घटना को अंजाम दिया गया था। मतदान के बाद विजयपुर के ही गोहटा गांव में रात्रि में बदमाशों द्वारा दलित बस्ती के घरों में तोड़फोड़ की गई, किसानों की फसलें जला दी गई तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की घटना को अंजाम दिया गया था।

जीतू पटवारी ने गठित की जांच कमेटी

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधानसभा चुनाव (Vijaypur Vidhansabha Chunav) में घटी उक्त सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इन सभी घटनाओं की जांच हेतु एक समिति का गठन किया गया है। पटवारी ने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे शीघ्र ही संयुक्त रूप से घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों, घटना में घायल हुये पीड़ितों एवं स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर घटना की वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।

इन सभी को शामिल किया गया है जांच कमेटी में

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार विधायक फूलसिंह बरैया, पूर्व मंत्री लाखनसिंह यादव, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह (नीटू) सिकरवार, मप्र कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और मप्र कांग्रेस अजजा विभाग के अध्यक्ष रामू टेकाम को समिति का सदस्य बनाया गया है। उक्त समिति शीघ्र ही श्योपुर जिले के विजयपुर (Vijaypur Vidhansabha Chunav) घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी एकत्र करेगी।

प्रदेश स्तरीय समिति करेगी केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुलासा

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मैदानी स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी प्रदेश में समय-समय पर होने वोली संगठनात्मक बैठकों, धरना, प्रदर्शन, आंदोलनों का एजेण्डा तैयार करने का काम करेगी। साथ ही केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के उद्देश्य से प्रारूप-संकलन तैयार करने का कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें:

MP By Election 2024: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए मतदान, कमलनाथ ने सत्ता और अपराधी का बताया गठजोड़!

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

V D Sharma MP: शिवपुरी पहुंच कर वीडी शर्मा बोले, “कांग्रेस की गुंडागर्दी का जवाब देने विजयपुर आया हूं”

Tags :

.