Virendra Khatik Tikamgarh: केंद्रीय मंत्री के 99 सांसद प्रतिनिधि बनाने पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- इतिहास बना दिया

Virendra Khatik Tikamgarh: टीकमगढ़। टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक यूं तो अपनी सादगी और अंदाज के लिए काफी फेमस हैं। लेकिन, इन दिनों वे एक अलग ही विषय को लेकर चर्चा में हैं। मंत्री...
virendra khatik tikamgarh  केंद्रीय मंत्री के 99 सांसद प्रतिनिधि बनाने पर कांग्रेस ने ली चुटकी  कहा  इतिहास बना दिया

Virendra Khatik Tikamgarh: टीकमगढ़। टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक यूं तो अपनी सादगी और अंदाज के लिए काफी फेमस हैं। लेकिन, इन दिनों वे एक अलग ही विषय को लेकर चर्चा में हैं। मंत्री महोदय के एक नए कारनामे ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।मंत्री वीरेंद्र कुमार ने अपने क्षेत्र में 99 सांसद प्रतिनिधि बना दिए जिससे वे काफी सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं कि कांग्रेस ने उनके इस काम पर किस तरह से चुटकी ली?

बना दिए 99 प्रतिनिधि

दरअसल, वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ लोकसभा सीट से चौथी बार सांसद बने हैं। छतरपुर जिले की तीन विधानसभा छतरपुर, महाराजपुर और बिजावर उनके संसदीय क्षेत्र में आते हैं। इन जगहों पर मंत्री ने एक, दो, नहीं बल्कि 99 सांसद प्रतिनिधि बना दिए। इतना ही नहीं इन प्रतिनिधियों की विभाग वार जानकारी भी जारी कर दी। मंत्री जी ने जब थोक बंद प्रतिनिधि बनाए ही दिए हैं, तो भला कांग्रेस इस मामले पर कैसे चुप बैठती?

कांग्रेस ने भी मौके का फायदा उठाते हुए बीजेपी की चुटकी ली। चुटकी लेते हुए कांग्रेस का कहना है कि केंद्रीय मंत्री का आज तक कोई भी ऐसा बड़ा काम नहीं जो वह बता सकें। हालांकि, उन्होंने 99 सांसद प्रतिनिधि बनाकर इतिहास जरूर बना दिया है। वहीं, कांग्रेस ने मजाक बनाते हुए यह भी कहा कि मंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में जो विधानसभा क्षेत्र बचे हैं, वहां पर भी इसी तरह से प्रतिनिधि बन जाए तो संख्या ढाई सौ तक पहुंच जाएगी और जनता कम से कम मंत्री जी के इस कारनामे को याद जरूर रखेगी।

खास प्रतिनिधि का क्या है कहना?

कहा यह भी जा रहा है कि प्रतिनिधियों की सूची में बीजेपी की गुटबाजी को भी मंत्री जी ने हवा दे दी है। ऐसे लोगों को भी प्रतिनिधि बनाया गया जो बीजेपी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे। इसे लेकर भाजपा का अपना अलग तर्क है। केंद्रीय मंत्री के खास और प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने 99 सांसद प्रतिनिधि बनाकर पावर का विकेंद्रीकरण किया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के दो और सांसद जिले में हैं, वे इतनी संख्या में प्रतिनिधि बनाते हैं या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सका। फिलहाल, इन 99 सांसद प्रतिनिधिओं से जनता को फायदा होगा या नहीं लेकिन इन प्रतिनिधियों ने राजनैतिक लाभ लेने के लिए नेम प्लेट और हूटर गांड़ियों में जरूर लगाने स्टार्ट कर दिए हैं। और देखने से तो यही लगता है कि वे अपना रसूक दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले।

यह भी पढ़ें: 

Baba Bhimrao Ambedkar: अंबेडकर जन्मस्थली को लेकर दो समितियों में हुआ जमकर विवाद, जांच में जुटी पुलिस

Khajuraho Double Murder: खजुराहो में डबल मर्डर से सनसनी, पहाड़ी पर जंजीर से बंधे मिले युवक-युवती के अधजले शव

Tags :

.