मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Singer Kailash Kher: इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे गायक कैलाश खेर, शहर की संस्कृति और कुंभ के खोले राज!

Singer Kailash Kher: इंदौर। प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे। यहां उन्होंने इंदौर शहर की तारीफ करते हुए इसकी संस्कृति और यहां के लोगों की सराहना की।
03:55 PM Jan 16, 2025 IST | Pushpendra

Singer Kailash Kher: इंदौर। प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे। यहां उन्होंने इंदौर शहर की तारीफ करते हुए इसकी संस्कृति और यहां के लोगों की सराहना की। इस दौरान कैलाश खेर ने कहा कि इंदौर एक बहुत ही सुंदर और समृद्ध शहर है।

इंदौर की संस्कृति के बारे बताया

यहां की संस्कृति बहुत ही समृद्ध और विविधतापूर्ण है। यहां के लोग बहुत अच्छे और स्वागत योग्य हैं। कैलाश खेर ने प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इंदौर की सांस्कृतिक धरोहर के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इंदौर के लोगों में एक विशेष प्रकार की आत्मीयता और उत्साह होता है, जो इस शहर को अन्य शहरों से अलग बनाता है।

https://img.cdn.sortd.mobi/cms-mpfirst-in-prod-sortd/media3ccccb30-d3f4-11ef-a59d-c919115c4344.mp4

कुंभ पर भी कही बड़ी बात

इसके अलावा कैलाश खेर ने कुंभ मेले की विशेषताओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला भारत की सबसे बड़ी धार्मिक और सांस्कृतिक घटनाओं में से एक है। यह विश्वभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। उन्होंने कुंभ मेले की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अहमियत पर प्रकाश डाला और इसे भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया। इस दौरान कैलाश खेर ने अपने संगीत के माध्यम से भी इंदौर के नागरिकों के दिलों को छुआ और शहर के लोगों के साथ अपने अनुभव साझां किए। उनका इंदौर दौरा शहरवासियों के लिए खास बना और संगीत प्रेमियों को उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिला।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jabalpur Spa Centre: स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, 5 युवतियां समेत स्पा सेंटर के 2 संचालक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Chindwara Accident News: हादसे के 24 घंटे बाद भी नहीं निकाल सके शव, सीएम और सांसद ने किया शोक व्यक्त

Tags :
Discussion on KumbhIndian cultureindore hindi newsIndore Hindi SamacharIndore Newsindore news in hindiIndore Press Clubkailash kher in indoreLatest Indore News in HindiLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPraise of Indore CitySinger artist Kailash Kher reached Indore Press ClubSinger Kailash KherTop NewsTrending NewsViral Postइंदौर की बड़ी खबरइंदौर न्यूजइंदौर लेटेस्ट न्यूज़एमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमध्य प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article