Singrauli Gram Panchayat: ग्राम पंचायत कार्यों में धांधली की शिकायत करने पर सरपंच पति और पुत्र ने लाठियों से पीटा

Singrauli Gram Panchayat: सिंगरौली। एक तरफ सरकारें देश के लोगों की तरक्की के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ अभी भी कुछ लोग हैं जिनके लिए सत्ता पैसा और सुख पाने का जरिया है। ऐसी ही...
singrauli gram panchayat  ग्राम पंचायत कार्यों में धांधली की शिकायत करने पर सरपंच पति और पुत्र ने लाठियों से पीटा

Singrauli Gram Panchayat: सिंगरौली। एक तरफ सरकारें देश के लोगों की तरक्की के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ अभी भी कुछ लोग हैं जिनके लिए सत्ता पैसा और सुख पाने का जरिया है। ऐसी ही एक घटना सिंगरौली के ग्राम दादर में सामने आई हैं। यहां ग्राम पंचायत के कार्यों में हुई धांधली की शिकायत करना एक ग्रामीण को भारी पड़ गया। इसके लिए उसे महिला सरपंच के पति, पुत्र तथा अन्य परिजनों ने पीटा।

ग्राम पंचायत में धांधली की शिकायत से थे नाराज

बताया जा रहा है कि सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम दादर निवासी एक युवक भागीरथी विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत (Singrauli Gram Panchayat) के कार्यो में हुई अनियमितता की शिकायत की थी। उसकी शिकायत से नाराज सरपंच के पति, पुत्र तथा उसके ससुर सहित कई अन्य ने जांच अधिकारियों के सामने ही उसे दोपहर करीब 3 बजे दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से मारा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना के समय जांच के लिए आए हुए थे अधिकारी

पीड़ित भागीरथी विश्वकर्मा पिता मनीराम विश्वकर्मा (उम्र 30 वर्ष) ने बताया कि ग्राम पंचायत में तालाब, कूप, नाली एवं सामुदायिक शौचालय आदि निर्माण कार्य में हुई अनियमितता की शिकायत कई बार जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के यहां की गई थी। आज जनपद चितरंगी से जांच अधिकारी दादर पंचायत जांच करने पहुंचे थे। वह यहां पर ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों का जायजा ले रहे थे

फर्जी एससी, एसटी एक्ट में फंसाने की भी धमकी दी

इसी दौरान जांच अधिकारियों के सामने ही ग्राम सरपंच सुरतनिया देवी के पति मनोज प्रजापति व पुत्र प्रदीप प्रजापति, ससुर हंसलाल प्रजापति व अन्य स्वयंबर प्रजापति शिकायतकर्ता से साथ लाठी से मारपीट करने लगे। उनका कहना था कि शिकायत क्यों कर रहे हों। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं मे फर्जी केस बनाकर फंसाने की भी धमकी दी। एमपी फर्स्ट की टीम को थाना प्रभारी बंरगवा शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अन्य कार्यवाही शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें:

MP Atithi Shikshak: एमपी में 75 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए बुरी खबर, स्थाई नौकरी के लिए देगी होगी परीक्षा, आरक्षण भी मिलेगा

Sharab Bandi in MP: पंचायत ने लगाई जुआ, सट्टा और शराब पर पाबंदी, नियम तोड़ा तो लगेगा 5000 का जुर्माना

Best Village in India: MP के ये 3 गांव हैं देश के सबसे सुंदर ग्राम, जानिए किसमें क्या खास है?

Tags :

.