मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Youth Suicide Indore: ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे के कर्ज में फंसे युवक ने सल्फास खाकर दी जान

Youth Suicide Indore: इंदौर में ऑनलाइन गेमिंग के लिए कर्ज से परेशान एक 22 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने 90 हजार रुपये का कर्ज लिया था।
03:21 PM Nov 25, 2024 IST | Sandeep Mishra

Youth Suicide Indore: इंदौर। शहर में सूदखोरी से परेशान होकर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए उधार पैसे लिए थे। जैसे ही युवक ने जहर खाया वैसे ही परिजनों के द्वारा उसे गंभीर हालत में तेजाजी नगर स्थित ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था।

कर्ज से परेशान होकर युवक ने खाया जहर

दरअसल, पूरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दतोदा का है, जहां के रहने वाले छोटू राठौर ने अनाज में रखे जाने वाला जहर सेलफास खा लिया। युवक की उम्र 22 साल बताई जा रही है। मृतक के भाई द्वारा मीडिया से चर्चा के दौरान बताया गया कि वह सट्टा और फन गेमिंग खेलता था। इस कारण से उसके ऊपर कर्ज हो गया था और क्षेत्र में रहने वाली महिला से उसने 90 हजार रूपए का कर्ज लिया था। जो कि 5,000 के हिसाब से 1 लाख 15000 रुपए उसे और देना थे।

गाड़ी गिरवी रखकर खेला जुआ

परिजनों ने मृतक को एक नया दो पहिया वाहन भी दिलवाया था, जिसे युवक ने कर्ज के कारण गिरवी रख दिया था। परिजनों का कहना है कि उनके परिवार के बेटे की मौत हुई है। जो भी दोषी हैं, उन पर उचित कार्रवाई की जाए। पुलिस का कहना है कि अभी फिलहाल मामला दर्ज किया गया है। जो भी तथ्य और सबूत सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। परिजन एक महिला के नाम भी जिक्र कर रहे हैं। उसके बारे में भी पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: अब पुलिस अधिकारियों को ही धमकाने लगे अपराधी, सच पता चला तो फोन काट दिया

ये भी पढ़ें: DGP Rakesh Makwana: एमपी के नए डीजीपी की कहानी, जिनके 3 साल में 7 बार तबादले हुए, सीआर भी खराब कर दी गई

Tags :
Crime NewsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTejaji Nagarthe young man committed suicideTrauma CentreTrending NewsTroubled by online gaming debtsViral NewsYouth Suicide Indoreएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article