Sonu Sood News: अभिनेता सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में गिरफ्तारी का वारंट जारी
Sonu Sood News: मशहूर फिल्म अभिनेता सोनू सूद पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। अभिनेता सोनू सूद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभिनेता के खिलाफ पंजाब की एक कोर्ट लुधियाना की यह कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया। आपको बता दें कि पूरा मामला 10 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा है। कोर्ट में 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सोनू सूद को गवाही देने के लिए बार-बार समन भेजे गए लेकिन वह एक बार भी नहीं पहुंचे।
सोनू सूद के खिलाफ वारंट जारी
अब इसी को लेकर उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया। यह वारंट मुंबई के अंधेरी पश्चिम में ओशिवारा पुलिस स्टेशन को भेजा गया है। बता दें कि लुधियाना के वकील राजेश खन्ना द्वारा दायर एक मामले के संबंध में सोनू सूद को समन जारी किया गया था। जिसमें मोहित शुक्ला नाम के एक व्यक्ति पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। अब लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने एक्टर के खिलाफ वारंट जारी किया है। अभिनेता को गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया।
कोर्ट को नजरअंदाज करना पड़ा भारी
कोर्ट के आदेश में साफ लिखा है कि सोनू सूद को समन या वारंट भेजा गया था लेकिन (Sonu Sood News) उन्होंने इसे नजर अंदाज किया और अदालत में पेश नहीं हुए। इसलिए आपको आदेश दिया जाता है कि आप सोनू सूद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करें। 29 जनवरी को जारी अदालत के आदेश के अनुसार, मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी को अभिनेता को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी 2025 को निर्धारित है।
(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें :