Amit Shah Statement: अमित शाह का बड़ा बयान, भाजपा के रहते ‘धर्म विशेष’ को नहीं मिलेगा आरक्षण
Amit Shah Statement: झारखंड विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झौंक रखी है। गृह मंत्री अमित शाह ने पलामू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आरक्षण पर राहुल गांधी को खुली चेतावनी दे डाली। शाह ने कहा कि जब तक भाजपा देश में है तब तक देश में अल्पसंख्यक समुदाय को आरक्षण नहीं मिलेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा कभी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी।
कहा, संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का नहीं है प्रावधान
अमित शाह ने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में किसी भी धर्म विशेष को आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। परन्तु कांग्रेस पार्टी संविधान के बाहर जाकर गैरसंवैधानिक काम करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हाल ही महाराष्ट्र में उलेमाओं के एक समूह ने कांग्रेस को ज्ञापन देते हुए दस फीसदी आरक्षण देने की मांग दी थी जिस पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने उन्हें पूरी मदद देने का आश्वासन दिया था।
पिछड़े वर्ग और दलितों के हिस्से का आरक्षण कम हो जाएगा
केंद्रीय गृहमंत्री (Amit Shah Statement) ने कहा कि यदि मुसलमानों को दस फीसदी आरक्षण दिया गया तो पिछड़े वर्ग, दलित और आदिवासियों के हिस्से का आरक्षण कम हो जाएगा। मंच से जनता को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मैं मंच से राहुल गांधी को चुनौती देना चाहता हूं कि देश में भाजपा के रहते अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा। ऐसा करना आरक्षण के वास्तविक हकदारों के साथ अन्याय होगा।
राहुल गांधी के पास मौजूद संविधान की किताब पर भी बोले शाह
शाह ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह संविधान की प्रति दिखाते हैं लेकिन जो प्रति वह दिखाते हैं, उसके मुख पृष्ठ पर तो भारत का संविधान लिखा हुआ था लेकिन अंदर कोई सामग्री नहीं थी। संविधान की फर्जी प्रति दिखाकर कांग्रेस ने संविधान सभा और भीम राव अंबेडकर का अपमान किया है और संविधान का मजाक बना दिया।
धारा 370 को लेकर भी बोले शाह
कश्मीर में धारा 370 बहाल करने की कोशिशों को लेकर भी अमित शाह (Amit Shah Statement News) बोले कि राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को वापिस नहीं ला पाएगी। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि अब धारा 370 खत्म हो चुकी है। शाह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए लोगों से भाजपा की सरकार बनाने की भी अपील की।
यह भी पढ़ें: