Arvind Kejriwal: जाट आरक्षण के सहारे दिल्ली जीतेंगे केजरीवाल, पीएम मोदी को पत्र लिख की यह मांग
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उन्होंने दिल्ली के जाट समुदाय को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे को जोरशोर से उठाया। भाजपा पिछले दस वर्षों से जाट समुदाय को लगातार धोखा दे रही है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे को उठाया है।
केंद्र की बीजेपी सरकार दिल्ली के जाट समाज के साथ अन्याय कर रही है। https://t.co/aNn4joXPjz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 9, 2025
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बोला हमला
केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि केंद्र सरकार के किसी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दिल्ली के जाट समुदाय को रिजर्वेशन नहीं मिलता है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चुनावों के पहले ही जाटों की याद आती है। भाजपा दिल्ली के अंदर राजस्थान के जाटों को आरक्षण देती है लेकिन दिल्ली के जाटों को आरक्षण नहीं मिलता। इसी तरह दिल्ली की स्टेट ओबीसी लिस्ट में पांच और जातियां हैं, जिन्हें रिजर्वेशन का लाभ नहीं मिल रहा है।
पीएम मोदी को भी लिखी चिट्ठी
जाटों को केंद्र सरकार की संस्थाओं तथा इंस्टीट्यूट्स में रिजर्वेशन दिए जाने के लिए उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी को भी एक चिट्ठी लिखी है। इसमें अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जाट समुदाय को ओबीसी की सूची में शामिल करने की मांग करते हुए दिल्ली में ओबीसी का दर्जा प्राप्त सभी जातियों को केंद्र सरकार की ओबीसी लिस्ट में जोड़े जाने की अपील की है।
दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने की रणनीति में जुटी है आम आदमी पार्टी
दिल्ली विधानसभा चुनावों में अब बहुत कम समय रह गया है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा सहित सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। जहां अन्य पार्टियां आम आदमी पार्टी को मुख्यमंत्री निवास शीशमहल बनाने के लिए खर्चें गए करोड़ों के हिसाब-किताब का मुद्दा उठा रही हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी भाजपा और पीएम मोदी पर सीधे हमले कर खुद को चौथी बार सत्ता में लाना चाहती हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि क्या इस बार भी केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर राजधानी में सत्ता बदलेगी।
यह भी पढ़ें:
Kejriwal Sheesh Mahal: केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर छिड़ी जंग, भाजपा और आप आए आमने-सामने
Delhi Ladli Behna Yojana: एमपी, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी लागू होगी ‘लाड़ली बहना योजना’