Hindenburg Report: हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, बड़े नाम सामने आने से मचा हड़कंप
Hindenburg Report: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की नई रिपोर्ट ने एक बार देश में सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है। रिपोर्ट में इस बार निशाने पर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) हैं । आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
सेबी चेयरपर्सन पर क्या आरोप?
नाथन एंडरसन की इस शॉर्ट सेलिंग कंपनी ने सेबी चेयरपर्सन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने उनके और उनके पति धवल बुच के अडानी ग्रुप से जुड़े फंड्स के साथ संबंध होने का हवाला दिया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, बुच ने बरमुडा और मॉरीशस के टैक्सहैवन देशों में फंड्स में हिस्सेदारी ली थी, जिनका इस्तेमाल गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी ने भी किया था।
बुच ने आरोपों को सिरे से नकारा
इस मामले में SEBI चेयरपर्सन की ओर से बयान जारी कर सफाई भी पेश की गई है। उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उनके जीवन और फाइनेंस की पूरी पारदर्शिता है और इस रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है।
क्या काम करती है हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी?
नाथन एंडरसन की हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी का काम मुख्य रूप से शेयर मार्केट, इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव्स पर रिसर्च करना है। इस रिसर्च के आधार पर कंपनी ये पता लगाती है कि क्या कहीं स्टॉक मार्केट में पैसों की हेरा-फेरी हो रही है या कंपनियां अपने फायदे के लिए अकाउंट्स में गड़बड़ियां कर रही हैं।
सेबी पर ऊंगली उठने से आ सकता है बड़ी भूचाल
हिंडनबर्ग की यह नई रिपोर्ट सेबी पर सवाल उठाते हुए उनके कामकाज की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े करती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस रिपोर्ट का भारतीय स्टॉक मार्केट और SEBI पर क्या प्रभाव पड़ता है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी उठापटक देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: पूर्व ओलंपियन अभिनव बिंद्रा ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित, इस खास क्लब में बनाई जगह