Budget 2025 Speech में 6 बार बोला गया Bihar शब्द, जानिए किस शब्द को कितनी बार बोला गया

जानिए उन शब्दों के बारे में जो वित्त मंत्री के बजट संभाषण (Budget 2025 Speech) में बार-बार प्रयोग किए गए हैं।
budget 2025 speech में 6 बार बोला गया bihar शब्द  जानिए किस शब्द को कितनी बार बोला गया

Budget 2025 Speech: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार, एक फरवरी 2025 को अपना आठवां बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की जो भारतीय इकोनॉमी पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाली सिद्ध होंगी। अपने आठवें बजट के साथ ही निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गई हैं जिन्होंने अपने जीवन में कुल दस बजट पेश किए थे। साथ ही, यह भी गौरतलब है कि वह भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने एक पूर्णकालिक वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया है।

मोदी सरकार का 14वां बजट है

2025-26 के वित्तीय वर्ष के लिए पेश किया गया यह बजट मोदी सरकार के तहत 2014 से अब तक का 14वां बजट है। इस बजट में कई अहम घोषणाएं की गई हैं, जिनका असर भारतीय अर्थव्यवस्था और विशेषकर बिहार राज्य पर विशेष रूप से पड़ेगा। इस बार के भाषण में कुछ शब्दों का प्रयोग काफी ज्यादा किया गया है। जानिए इन शब्दों के बारे में जो वित्त मंत्री के बजट संभाषण (Budget 2025 Speech) में बार-बार प्रयोग किए गए हैं।

Budget 2025 announcements

बजट भाषण में सबसे ज्यादा प्रयोग किए गए ये शब्द

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में कुछ शब्द बार-बार उपयोग किए गए, जो इस बजट की प्रमुख विशेषताओं को दर्शाते हैं। सबसे अधिक उपयोग किया गया शब्द था Tax जिसे कुल 87 बार बोला गया। उल्लेखनीय है कि उन्होंने इस बार इनकम टैक्स की लिमिट को 12 लाख रुपए सालाना तक बढ़ा दिया है। उन्होंने यह घोषणा की कि अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को नए कर ढांचे के तहत कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा, Reforms शब्द को 30 बार और Budget शब्द को 21 बार प्रयोग किया गया।

Nirmala Sitharaman

लघु उद्योगों पर भी है सरकार का जोर

अन्य शब्दों में MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) शब्द का उन्होंने 15 बार उल्लेख किया, जो बताता है कि मोदी सरकार इस सेक्टर को लेकर कितना गंभीर है। इसके साथ ही Export शब्द को 11 बार, Youth शब्द को 10 बार, और Growth शब्द को 11 बार प्रयोग किया गया। इस तरह पता चलता है कि इस बार के वित्तीय बजट में सराकर ने स्टार्टअप और बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास किया है। इनके अतिरिक्त अपने पूरे बजट भाषण (Budget 2025 Speech) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Economy शब्द का प्रयोग 7 बार और Bihar एवं Agriculture शब्द का प्रयोग छह बार किया। इस बजट ने यह स्पष्ट किया है कि सरकार का फोकस हर क्षेत्र के संतुलित विकास पर है, और विशेष रूप से युवा, MSME और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई ठोस कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

MP Budget 2025: सीएम ने बजट को बताया कल्याणकारी तो नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “बिहार का बजट है”

Budget For MP Farmers: खुशहाली वाला बजट, किसानों के लिए KCC लिमिट बढ़ाई, 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

Tags :

.