Brijbhushan Singh: भाजपा ने बृजभूषण को विनेश और बजरंग के खिलाफ बयानबाजी से बचने की सलाह दी

Brijbhushan Singh: भाजपा ने अपने पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह को अनावश्यक बयानबाजी से बचने के निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी आलाकमान ने सिंह को पहलवान विनेश फोगट तथा बजरंग पूनिया के खिलाफ किसी भी तरह का कोई...
brijbhushan singh  भाजपा ने बृजभूषण को विनेश और बजरंग के खिलाफ बयानबाजी से बचने की सलाह दी

Brijbhushan Singh: भाजपा ने अपने पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह को अनावश्यक बयानबाजी से बचने के निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी आलाकमान ने सिंह को पहलवान विनेश फोगट तथा बजरंग पूनिया के खिलाफ किसी भी तरह का कोई बयान देने से मना किया है। पार्टी के ये दिशा-निर्देश ऐसे समय में आए हैं जब कुछ ही समय में हरियाणा में चुनाव होने वाले हैं और माना जा रहा है कि विनेश और बजरंग को कांग्रेस चुनाव में उतार सकती है। गौरतलब है कि इन दिनों बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) दोनों पहलवानों के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं जिसके चलते पार्टी संकट में पड़ सकती है।

बृजभूषण ने कहा था, पेरिस ओलंपिक के लिए विनेश ने की थी चीटिंग

विनेश फोगट हाल ही हुए पेरिस ओलंपिक में 50 रजत पदक पाते-पाते रह गई थी। इसके बाद से ही बृजभूषण सिंह उनके खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि विनेश ने चीटिंग करके ओलंपिक का टिकट कटाया था जिसकी सजा उन्हें भगवान ने दी। इसके अलावा भी वे समय-समय पर उनके खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं।

विनेश और बजरंग ने खोला था बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा

एक महिला पहलवान द्वारा बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद साक्षी मलिक के नेतृत्व में विनेश फोगट तथा बजरंग पूनिया सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल लिया था। इसके बाद यूपी के केसरगंज से लोकसभा सांसद चुने गए सिंह को WFI पद से इस्तीफा देना पड़ा। उन पर अदालत में कई आपराधिक आरोपों का भी ट्रायल चल रहा है। इसके बाद से ही दोनों पहलवान और बृजभूषण सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

खिलाड़ियों के आरोप को बताया राजनीतिक रंजिश

अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों का जवाब देते हुए बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) ने खुद को राजनीतिक रंजिश का शिकार बताया। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएफआई पर नियंत्रण के लिए कांग्रेस ने विनेश फोगट और बजरंग पूनिया को इस्तेमाल किया। इन दोनों के जरिए कांग्रेस एक बार फिर से WFI पर अपना कब्जा जमाना चाहती है।

यह भी पढ़ें:

Vinesh Phogat: मैं हार गई मां, मुझे माफ करना, अलविदा कुश्ती- विनेश फोगाट

Rajya Sabha में Vinesh Phogat के मुद्दे पर हो रही थी राजनीति, JP Nadda ने ली Class

Congress Appointed Secretaries: कांग्रेस महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने MP प्रभारी सचिवों को जिलेवार सौंपी जिम्मेदारी

Tags :

.