Delhi Ladli Behna Yojana: एमपी, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी लागू होगी ‘लाड़ली बहना योजना’
Delhi Ladli Behna Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा भी नहीं हुई और सभी पार्टियां ने अभी से जबरदस्त प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। एक तरफ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जहां आम आदमी पार्टी नित नई घोषणाएं कर रही हैं, वहीं दूसरी और भाजपा ने भी इस बार दिल्ली सीएम की कुर्सी हथियाने के लिए हर संभव कोशिश शुरू कर दी है। पीएम मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली के लिए 16 हजार करोड़ रुपए की सौगात देने की घोषणा की है।
महिलाओं के लिए आप पार्टी लाई महिला सम्मान योजना
दिल्ली में लगातार तीन बार सत्ता में रहने के बाद चौथी बार सत्ता पाने के लिए आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को लुभाने की योजना बनाई है। इसके लिए पार्टी ने विधानसभा चुनावों (Delhi Chunav 2025) से पहले दिल्ली में महिला सम्मान योजना लॉन्च करने का ऐलान किया है जिसमें दिल्ली की प्रत्येक महिला को 2100 रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके लिए महिलाओं को पीले कार्ड का वितरण भी किया गया है। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की यह योजना गेमचेंजर साबित हो सकती है।
भाजपा ने लाड़ली बहना योजना लागू करने के दिए संकेत, ये वादे भी किए
दिल्ली में रोहिणी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसमें उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना, उज्जवला योजना जैसी योजनाओं के साथ ही अनेक नई योजनाओं की सौगातें दी। उन्होंने बातों ही बातों में जनता को महिलाओं की इनकम (Delhi Ladli Behna Yojana) बढ़ाने की भी बात कही।
सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी द्वारा की गई इस घोषणा को लोग गंभीरता से ले रहे हैं। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद अब भाजपा सरकार दिल्ली में लाड़ली बहना योजना (Delhi Chunav 2025) लाने की घोषणा कर सकती है। हालांकि अभी तक भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी नहीं किया है। लेकिन उसमें इस योजना को लागू करने का वादा किया जा सकता है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार इस योजना के तहत पार्टी महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए तक की राशि देने की घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़ें:
Raghav Blame BJP: षडयंत्र के पीछे कौन है नहीं जानता, लेकिन मुझे फंसाया गया था – राघवजी