Budget 2025 Live: संसद में बजट पेश, किसानों और लघु उद्योगों के लिए हुई बड़ी घोषणाएं
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट प्रस्ताव पढ़ रही है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस दूसरे बजट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। बजट पढ़ते हुए उन्होंने किसान, लघु उद्योग और अन्य क्षेत्रों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। आपको बता दें कि हाल ही पीएम मोदी ने अपने दिए एक भाषण में भी ऐसे संकेत दिए थे जिनसे बजट को गरीबों, महिलाओं और आम मध्यम वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं वाला माना जा सकता है।
स्टार्ट अप्स के लिए फंड का ऐलान, 12 लाख रुपए तक की इनकम हुई टैक्स फ्री
इस बजट में सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए 12 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। साथ ही 7 टैरिफ रेट भी हटाने का फैसला लिया गया है। इनके अतिरिक्त सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव रखा गया है। इनके साथ ही कई अन्य प्रस्ताव भी रखे गए हैं।
बजट प्रस्ताव पढ़ते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार देश में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए दस हजार करोड़ रुपए के फंड की व्यवस्था करेगी। सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एसटी और एससी उद्यमियों को 2 करोड़ रुपए तक का ऋण भी देगी ताकि वे स्वयं का उद्योग शुरू कर सके। आम जनता को इनकम टैक्स में राहत देने के लिए सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाएगी।
गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं पूरी तरह से ड्यूटी फ्री
वित्त मंत्री ने 36 जीवन रक्षक दवाईयों को पूरी तरह से ड्यूटी फ्री कर दिया है। अब सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं भी सस्ती होंगी और 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी करने का ऐलान किया गया है।
इंडिया पोस्ट और IIT पटना को लेकर यह है सरकार का प्लान
निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया है कि इंडिया पोस्ट को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में बदला जाएगा। इसके साथ ही आईआईटी पटना की कैपेसिटी भी बढ़ाई जाएगी और यहां कैंपस का विस्तार कर एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा।
फुटवियर सेक्टर के लिए आएगी योजना
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि नॉन लेदर वाले फुटवियर के लिए भी योजना लाई जाएगी ताकि 22 लाख नए रोजगार पैदा किए जा सके और देश का फुटवियर निर्यात बढ़ाया जा सके। वित्त मंत्री ने अगले वर्ष में फुटवियर सेक्टर में कुल 4 लाख करोड़ रुपए का कारोबार करने और 1.1 लाख करोड़ से अधिक का निर्यात करने की उम्मीद भी जताई है।
छोटे उद्योगों के लिए नई योजनाएं लाएगी सरकार
आम बजट में देश के लघु उद्योगों और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी कई प्रस्ताव रखे गए हैं। सी फूड को बढ़ावा देने के लिए जल्द बड़ी योजना लाई जाएगी। मछली पालन, दाल उत्पादन और कपड़ा उद्योग की तरक्की के लिए बजट में कई प्रस्ताव रखे गए हैं।
एससी-एसटी को मिलेगा टर्म लोन
इनके अतिरिक्त मोदी सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए अगले 5 वर्ष में टर्म लोन देने का प्रस्ताव लाई है। श्रमिक क्षेत्र में भी सुधार के लिए बड़ी योजना लाने की बात बजट में कही गई है। इनके अतिरिक्त माइक्रो स्माल एंटरप्राइजेज के लिए भी लोन की सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए रखने का प्रस्ताव किया गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई
मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के दूसरे बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से लोन लिए जाने की सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है। इसके अलावा भी कई अन्य सुधारों की घोषणा की गई है।
बिहार के लिए बनेगा मखाना बोर्ड
वित्त मंत्री ने आम बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड बनाने का प्रस्ताव रखा है। बिहार मखाना के लिए प्रसिद्ध है। स्थानीय किसानों के फायदे के लिए मखाना बोर्ड बनाया जाएगा और उन तक सरकारी योजना का फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। बोर्ड के जरिए मखाना की मार्केटिंग की जाएगी ताकि किसानों की आय बढ़ सकें।
बजट से पहले बताई सरकार की उपलब्धियां
संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट आम जनता के लिए है। उन्होंने बजट से पहले सरकारी की उपलब्धियां भी बताईं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरे प्रयास करेगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में जुटी हुई है।
पीएम मोदी ने बताया आम आदमी का बजट
पीएम मोदी ने बजट पेश होने से पहले संसद में कहा कि यह बजट आम आदमी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह देश के युवाओं, किसानों, गरीबों और महिलाओं की आकांक्षाओं का बजट है।
बजट पेश करने से पूर्व होगी कैबिनेट मीटिंग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट की कॉपी के साथ बैठक के लिए रवाना हो गई है। संसद में बजट रखे जाने से मोदी कैबिनेट की मीटिंग होगी जिसमें बजट पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। बजट में पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाने का प्रावधान किया जा सकता है। आम जनता को राहत देने के लिए बजट में कुछ नई घोषणाएं भी की जा सकती हैं। साथ ही किसान सम्मान निधि तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं में मिलने वाली सहायता राशि भी बढ़ाए जाने का ऐलान किया जा सकता है।
बजट सत्र में पेश किए जाएंगे ये विधेयक भी
इस बार का बजट सत्र बहुत ही धमाकेदार होने की संभावना जताई जा रही है। बजट (Budget 2025 Live Update) के साथ-साथ संसद में इस बार वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक, बैंकिंग विनियमन अधिनियम में संशोधन, भारतीय रेलवे बोर्ड अधिनियम सहित कई अन्य महत्वाकांक्षी विधेयक भी पेश किए जाएंगे।
निर्मला सीतारमण 8वीं बार पेश करेंगी बजट
वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण 8वीं बार बजट पेश करेंगी। वह अब तक छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट (Budget 2025 Live Update) प्रस्तुत कर चुकी हैं। दुनिया भर में ग्लोबल मंदी की आशंका को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार के बजट में कुछ कड़े कदम तो उठाए ही जाएंगे लेकिन साथ में आम जनता के लिए भी नई योजनाएं शुरू की जा सकती है ताकि उन्हें अपने रोजमर्रा के जीवन में कुछ राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें:
MP Budget 2025: बजट में किसानों के लिए हो सकती है बडी़ घोषणा, अब हर साल मिलेंगे 18000 रुपए!
Budget 2025: GST घटाकर 1% करने से रत्न उद्योग को मिलेगा फायदा, सोने की कीमतें कम होंगी!