Dr Sandip Ghosh: कोर्ट में CBI ने खोली संदीप घोष की पोल, बताया हॉस्पिटल में सभी धांधलियों का जिम्मेदार
Dr Sandip Ghosh: कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस मामले में नित नई बातों का खुलाासा हो रहा है। इस मामले में पहले संजय राय को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के खिलाफ भी जांच शुरू की गई थी। अब सीबीआई जांच में पता चला है कि उन्होंने हॉस्पिटल में होने वाली डॉक्टरों की भर्ती में भी जबरदस्त धांधली करते हुए अपने मनपसंद डॉक्टरों की नियुक्ति करवाई थी। उल्लेनीय है कि डॉ. संदीप घोष (Dr Sandip Ghosh) को भी गत माह ही सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था।
ऐसे होता था सारा खेल
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार डॉ. संदीप घोष नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह से खुद के नियंत्रण में रखते थे। इंटरव्यू के लिए पैनल नहीं होता था। नए डॉक्टर्स की ज्वॉइनिंग से पहले इंटरव्यू के फाइनल मार्क्स ही बताए जाते थे। कई बार योग्य ट्रेनी डॉक्टरों को भी इंटरव्यू में बाहर निकाल दिया जाता था। सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि हॉस्पिटल के मैनेजमेंट में काफी लंबे समय से गड़बड़ी की जा रही थी।
सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी को दिया अस्पताल में कैंटीन का ठेका
जांच एजेंसी के अनुसार अस्पताल की कैंटीन का ठेका हॉस्पिटल के ही एक सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी नर्गिस को दिया गया था। उससे ली गई कॉशन मनी भी वापिस कर दी गई थी। जांच प्रक्रिया में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि घोष के साथ एक पूरा नेटवर्क जुड़ा हुआ था जो हॉस्पिटल (RG Kar Hospital News) के मैनेजमेंट को कंट्रोल करता था। इसके चलते दो वेंडर्स, सिक्योरिटी गार्ड तथा कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी ने यह भी बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ही बायोमेडिकल वेस्ट को बेचा करते थे।
इसलिए चर्चा में आरजी कर हॉस्पिटल
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर हॉस्पिटल में 9 मार्च को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। शव बहुत बुरी स्थिति में था और ऑटोप्सी में खुलासा हुआ था कि डॉक्टर के साथ क्रूरतापूर्वक रेप भी किया गया था। इस घटना के अगले दिन ही हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. घोष (Dr Sandip Ghosh) ने घटनास्थल के रिनोवेशन का टेंडर निकालने के लिए मीटिंग भी ली थी जबकि उसे पुलिस जांच होने तक यथावत रखना था। इस पूरे मामले में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भी दोषियों को बचाने का आरोप लगाया गया था। ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में अभी तक केवल एक व्यक्ति संजय राय को ही गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य लोगों को दूसरे मामलों में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: