CR Patil Speech: केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री पाटिल बोले, “जादुई है पीएम मोदी की लीडरशिप, देश में कहीं नहीं रहेगी पानी की कमी”
CR Patil Speech: भोपाल। पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट परियोजना की नींव रखी। इस परियोजना की कुल लागत 44 हजार करोड़ आंकी गई है तथा इससे आने वाले समय में मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड के करीब 65 लाख लोगों को लाभ होगा। केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना से मध्य प्रदेश के करीब 12 शहरों सहित 2000 से अधिक गांवों तक सिंचाई और पीने का पानी पहुंच सके।
#PMNarendraModi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का किया शिलान्यास
देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। अपने 40 मिनट के भाषण… pic.twitter.com/9cri7B7EMe
— MP First (@MPfirstofficial) December 25, 2024
प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और नेता थे मंच पर मौजूद
केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का साक्षी बनने के लिए मंच पर पीएम मोदी के साथ-साथ एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री सी. आर. पाटिल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय सहित अनेकों मंत्री और भाजपा नेता मौजूद थे।
पीएम मोदी को बताया आधुनिक भारत का भागीरथ
इस अवसर पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सी.आर पाटिल ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए पीएम मोदी को आधुनिक भारत का भागीरथ बताते हुए कहा कि पीएम मोदी की लीडरशिप में देश में पानी की कमी दूर हो जाएगी। देश के किसी भी हिस्से में न तो कोई व्यक्ति भूखा रहेगा और न ही कोई व्यक्ति प्यासा रहेगा। यही वजह है कि वह लगातार आम जनता की भलाई के लिए योजनाएं बना रहे हैं।
MP और UP की धरती की प्यास बुझा रहे केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की मध्यस्थता में वर्षों से… pic.twitter.com/uoNbV2dr1D
— MP First (@MPfirstofficial) December 25, 2024
अटल बिहारी वाजपेई के सपने को पूरा कर रहे हैं नरेन्द्र मोदी
पाटिल ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश में सबसे पहले नदी जोड़ो प्रोजेक्ट की परिकल्पना की थी। उनके जाने के बाद देश में किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अभी इस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है कि जहां पर पानी की किल्लत है, पानी की कमी है, वहां तक पानी पहुंचाने के लिए नदियों को जोड़ा जाए। पीएम मोदी ने इस बात को समझा और इस दिशा में काम करते हुए केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ किया। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं है वरन इसमें 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रकम का प्रोजेक्ट है। जो राज्यों के लाखों लोगों को लाभ पहुंचाएगा।
राजस्थान में भी शुरू हो चुका है ऐसा ही एक प्रोजेक्ट
केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री (CR Patil Speech) ने राजस्थान में हाल ही शुरू हुए पीकेसी परियोजना की बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों को भी एक तोहफा दिया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही पीएम मोदी ने राजस्थान में पीकेसी परियोजना का शिलान्यास किया था जिसमें पीएम ने पार्वती, काली सिंध और चंबल नदी का पानी रामसेतु कलश में भरकर परियोजना की शुरुआत की।
मोदी चाहते हैं कि देश में एक भी व्यक्ति भूखा न रहे, प्यासा न रहे
उन्होंने आगे कहा कि बहुत से लोग कल्पना करते हैं किंतु उसे जमीन पर उतारना नहीं चाहते परंतु पीएम मोदी साहब जो सोचते हैं, उसे हकीकत में भी बदलने की क्षमता रखते हैं। मोदी कहते हैं कि देश में कोई क्षेत्र हो, कहीं भी एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए, एक भी व्यक्ति प्यासा नहीं रहना चाहिए। यही वजह है कि उनके नेतृत्व में सरकार लगातार नदी जोड़ो परियोजना, नमामि गंगे और बांध बनाने की योजनाओं पर काम कर रही है।
कोरोना काल का भी दिया उदाहरण
केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री ने कहा कि वाजपेयी जी की सौवीं जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने सर्वांगीण विकास की बात करते हुए देश-विदेश में अपना लोहा मनवाया है। कांग्रेस सरकार में एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश की हालत ठीक नहीं है, एक वक्त का खाना छोड़ दो लेकिन कोरोना कल में जब पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा था तो हमारे प्रधानमंत्री अटल नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि देश में कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए तो गरीबों को कोरोना काल में भरपूर अनाज दिया गया। इस देश में कोरोना जैसी विकट स्थिति आई परन्तु पीएम मोदी ने उस स्थिति को भी संभाला और देश को संकट की स्थिति से सफलतापूर्वक बाहर निकाला।
कोलावरम में अधूरे चल रहे प्रोजेक्ट पर भी बोले पाटिल
लंबे समय से अधूरे चल रहे प्रोजेक्ट्स की बात करते हुए पाटिल (CR Patil Speech) ने कहा कि कोलावरम का प्रोजेक्ट 1940 से चल रहा था, खत्म नहीं हो रहा था लेकिन पीएम मोदी ने 2015 में उसे 15000 करोड़ रुपए की मदद दी, फिर अभी दुबारा 12000 करोड़ रुपए की मदद दी, तब कही जाकर अब यह प्रोजेक्ट पूरा होने जा रहा है। पानी का क्या महत्व है, यह मोदी साहब अच्छी तरह जानते हैं। यही वजह है कि जहां ज्यादा पानी है, वहां से जहां पानी कम है, वहां ले जाने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
पीएम मोदी की लीडरशिप के चलते देश में नहीं होगी पानी की कमी
पाटिल (CR Patil Speech) ने आगे कहा कि पीएम मोदी की लीडरशिप हमें मिली है और जिस तरह की उनकी योजनाएं हैं, उसे देखते हुए आने वाले समय में देश में कहीं भी पानी की कमी नहीं होगी। अटल बिहारी वाजपेयी ने सूरत के एक कार्यक्रम में कहा था कि तीसरा विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा। मैं आपको कह सकता हूं कि पीएम मोदी की लीडरशिप में यदि पानी के लिए तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो भारत उसमें कहीं नहीं होगा।
यह भी पढ़ें:
Ken Betwa Link Project: पीएम मोदी ने किया केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का शिलान्यास, रचा नया इतिहास
Ken Betwa Project: केन बेतवा परियोजना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने उठाए सवाल