Energy Investor’s Meet and Expo: चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर मीट और एक्सपो में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
Energy Investor’s Meet and Expo: भोपाल। गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आज चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर मीट व एक्सपो कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और इस कार्यक्रम से देश के अलग-अलग प्रदेशों में निवेश की राह बदलेगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हुए कार्यक्रम में शामिल
गुजरात के गांधीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम (Energy Investor’s Meet and Expo) में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की शामिल हुए हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रीन फ्यूचर - ग्रीन ग्रोथ है और इसे इन्वेस्ट, इन्नोवेट एंड इंस्पायर थीम पर डिजाइन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को "पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना" को समर्पित किया है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया है।
देश के 'Green Future-Green Growth' हेतु निरंतर क्रियाशील आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज गुजरात के गाँधीनगर में 'Invest, Innovate & Inspire' थीम पर आयोजित 4th 'Global Renewable Energy Investors Meet & Expo' (Re-Invest 2024) में सम्मिलित हुआ।… pic.twitter.com/zdq5MaPvSU
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 16, 2024
रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में निवेश लाने के लिए सहायक होगा कार्यक्रम
इन्वेस्टर मीट एंड एक्सपो का यह चौथा संस्करण है। इस कार्यक्रम से रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में निवेश लाने और युवाओं को रोजगार के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्सपो की तस्वीर X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्राकृतिक संपदा से आच्छादित, 'निवेश भूमि' मध्य प्रदेश भी अपनी नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता से सतत वृद्धि के लिए तीव्रता से गतिशील है...भारत में 2030 तक 500 गीगावॉट गैर जीवाश्म स्थापित ईंधन क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध है।"
गांधीनगर, गुजरात में आयोजित चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एवं एक्सपो (री-इंवेस्ट-24) में संबोधन
https://t.co/XJghuGI124— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 16, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए ग्रीन फ्यूचर, नेट ज़ीरो कोई फैंसी शब्द नहीं, बल्कि भारत की जरूरत है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, देश में नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता बढ़ाने के लिए अभियान शुरू हो गया है। कार्बन उत्सर्जन कम करने और सूर्य आधारित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने की दिशा में प्रधानमंत्री जी के प्रयास अभिनंदनीय हैं।
यह भी पढ़ें:
Delhi CM Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 2 दिन में मुख्यमंत्री पद से देंगे इस्तीफा!