Sitaram Yechury Death: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते AIIMS में भर्ती थे
Sitaram Yechury Death: कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी का आज दिल्ली में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। येचुरी फेफड़ों में संक्रमण के चलते कई दिनों से एम्स की ICU यूनिट में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था परन्तु उन्हें बचाया नहीं जा सका।
फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते हुए थे भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीताराम येचुरी को फेफड़ों में इंफेक्शन था। बाद में न्यूमोनिया और सीने में संक्रमण की शिकायत होने पर उन्हें 19 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था। यहां स्थिति अधिक बिगड़ने पर येचुरी को अस्पताल की आईसीयू यूनिट में एडमिट किया गया था जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। गुरुवार को दोपहर में उन्होंने 72 वर्ष की उम्र में अंतिम श्वांस (Sitaram Yechury Death) ली। पार्टी ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है।
देश के राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि
येचुरी के निधन की खबर सुनते ही देश-विदेश के लोग उनके श्रद्धांजलि देने लगे। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उन्हें याद किया। उनके साथी नेताओं ने भी उन्हें कामरेड कहते हुए एक्स पर श्रद्धांजलि दी। प्रियंका गांधी ने भी उनके निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, "श्री सीताराम येचुरी का निधन हम सभी के लिए एक अटूट क्षति है। हमारे देश के लिए उनकी वर्षों की सेवा और समर्पण सबसे बड़े सम्मान के योग्य है। सबसे बढ़कर, वह एक स्वाभाविक सभ्य इंसान थे जो कठोर दुनिया में संतुलन और सौम्यता की भावना लाते थे"
The passing away of Shri Sitaram Yechury is a profound loss for all of us.
His years of service and devotion to our country is worthy of the greatest respect. Most of all, he was an inherently decent human being who brought a sense of balance and gentleness to the harsh world… pic.twitter.com/DtwXI11jQb
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 12, 2024
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने उनकी मृत्यु पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, "येचुरी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।"
Shocking. Deepest condolences to his family and loved ones. https://t.co/oYrUcejA4Z
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 12, 2024
छात्र नेता के रूप में शुरू किया था कॅरियर
सीताराम येचुरी का जन्म 12 अगस्त 1952 को दक्षिण भारत के महानगर चेन्नई में हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन करते हुए ही छात्र राजनीति में कदम रख दिया था। जल्द ही वे माकपा में वरिष्ठ पदों पर पहुंच गए। वे लगातार तीन बार पार्टी के महासचिव भी रहे। उनके परिवार में उनकी पत्नी सीमा चिश्ती तथा दो बच्चे हैं। उल्लेखनीय है कि उनके एक पुत्र आशीष येचुरी की 2021 में कोविड के चलते मृत्यु हो गई थी।
यह भी पढ़ें:
Rape Laws in India: पोर्न कंटेंट के चलते बढ़ रहे हैं रेप, जानिए देश में क्या हैं सजा के प्रावधान?