Delhi Election 2025 Voting: दिल्ली में हुई बंपर वोटिंग, अब एग्जिट पोल्स पर टिकी लोगों की निगाहें
Delhi Election 2025 Voting Live Update दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आज हो रहा मतदान सायं छह बजे बंद हो गया। हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे बाद भी लोग मतदान के लिए कतारों में खड़े थे, उन्हें वहां मौजूद मतदानकर्मियों ने मतदान करवाया। दिल्लीवासियों ने मतदान के लिए उत्साह दिखाते हुए जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
8 फरवरी को आएंगे नतीजे, एग्जिट पोल्स में दिखी भाजपा और आप में दिखी कांटे की टक्कर
अब 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। अब चुनाव संपन्न होने के साथ ही लोगों की निगाहें इस पर टिक गई हैं देश की राजधानी दिल्ली में अगली सरकार किस पार्टी की बनने जा रही है। अभी तक आए एग्जिट पोल्स के अनुसार इस बार चुनावों में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर है, हालांकि एग्जिट पोल्स कितने सही साबित होंगे, यह आठ फरवरी को ही स्पष्ट होगा।
सायं 5 बजे तक हुआ 57.70% मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सायं पांच बजे तक 57.70 फीसदी मतदान पूर्ण हो चुका था। आज मतदान की रफ्तार काफी तेज है, सुबह 11 बजे तक 19.95 फीसदी मतदान होने की खबर थी जो धीरे-धीरे बढ़ कर 34 फीसदी तक पहुंच गई। अभी भी मतदान के लिए एक घंटे का समय बचा हुआ है, ऐसे में माना जा रहा है कि शाम छह बजे तक यह आंकड़ा 70 फीसदी को पार कर सकता है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली के एलजी वी. के. सक्सेना, मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, दिग्गज कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा, पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ सहित अनकों नामचीन हस्तियों ने मतदान किया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अपील
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता से खास अपील की है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!"
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है-…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
राष्ट्रपति और दिल्ली की मुख्यमंत्री सहित तमाम बड़े नेताओं ने किया मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान जारी है। आम जनता के साथ-साथ दिग्गज नेताओं और बड़ी हस्तियों ने भी अपनी-अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट दिया। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने भी मतदान दिया। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज एवं राज्यसभा से आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने भी अपने वोट का प्रयोग करते हुए लोगों से अधिकाधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
मतदान के दिन ये क्या बोल गए मनीष सिसोदिया?
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना वोट डालने से पहले मनीष सिसोदिया (Former Delhi Deputy CM Manish Sisodia, ) ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। आम आधमी पार्टी नेता और जंगपुरा विधानसभा सीट से AAP प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने कहा है, "दिल्ली के लाखों लोग आज अपने कल्याण, अपने विकास और दिल्ली के भले के लिए वोट करेंगे। मैंने प्रार्थना की है कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएं और हम हर तरह से दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए काम करें।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान
संदीप दीक्षित की जनता से अपील
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने मतदान के दिन बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है, "मैं चाहता हूं कि हर कोई वोट करे और उसे वोट दे जो उनके हिसाब से उनकी उम्मीदों, आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। मैं लोगों से कहूंगा कि विकास के लिए, अच्छी दिल्ली के लिए वोट करें।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान
बता दें कि, दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। 70 विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत का फैसला (Delhi Election 2025 Voting) आजमाने उतरे हैं। वहीं, सुरक्षित मतदान संपन्न कराने के लिए 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान के अलावा अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं।
3000 मतदान केंद्र संवेदनशील
दिल्ली में करीब 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) किया गया है। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान के दौरान किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। इसके साथ ही मतदान के दौरान पुलिस की टीम ड्रोन से पैनी नजर रख रही है।
ये भी पढ़ें: Delhi Chunav 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मांगी माफी
ये भी पढ़ें: Mohan Yadav Cabinet: जापान के साथ कई करार, राज्य में मेट्रो, हाईस्पीड ट्रेन और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट होंगे शुरू