Amanatullah Khan: दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले में बड़ी कार्यवाही, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार
Amanatullah Khan: नई दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुबह उनके घर पर लगभग छह घंटे तक छापेमारी की। इसके बाद टीम खान को अपने साथ ही ले गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान विधायक (Amanatullah Khan) ने टीम को अंदर घुसने और सर्च करने से रोकने का काफी प्रयास किया परन्तु असफल रहे।
#AamAadmiParty :- आप MLA अमानतुल्लाह खान को ED ने हिरासत में लिया@KhanAmanatullah @AamAadmiParty @AAPDelhi @narendramodi @AmitShah @dir_ed #ED #EDRaid #AmanatullahKhan #AAP #ArvindKejriwal #LatestNews #MPFirst pic.twitter.com/sMWKKhkVzM
— MP First (@MPfirstofficial) September 2, 2024
पैरा मिलिट्री फोर्स आने पर ईडी के अफसरों को अंदर जाने दिया
प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम अमानतुल्लाह खान के ओखला स्थित घर पर सुबह 7 बजे ही सर्च वारंट लेकर पहुंच गई थी। खान ने टीम के अफसरों से बहस की और काफी देर तक उन्हें अंदर नहीं आने दिया। इस पर टीम की मदद के लिए पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी बुलाया गया, जिसके बाद टीम अंदर गई। अंदर जाने के बाद टीम ने घर की तलाशी ली।
छापे की सूचना मिलते ही एकत्रित हो गई समर्थकों की भीड़
ईडी टीम के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और विधायक के समर्थक उनके घर के बाहर एकत्रित हो गए। सात अफसरों की टीम 12 बजे अपना काम समाप्त कर अमानतुल्लाह को साथ लेकर बाहर निकले। इस पर स्थानीय लोगों और समर्थकों ने उन्हें रोक लिया। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह टीम और विधायक को बाहर निकलने का रास्ता बनाया।
क्या है वक्फ बोर्ड घोटाला
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कई आपराधिक केस चल रहे हैं। इनमें से एक वक्फ बोर्ड की प्रोपर्टी में गड़बड़ करने का है। उल्लेखनीय है कि विधायक दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उनके खिलाफ वर्ष 2016 में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा केस दर्ज करवाया गया था। जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ जांच भी की।
अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने सौ करोड़ से अधिक की वक्फ प्रोपर्टी को अवैध तरीके से लीज पर दिया था, साथ ही अवैध रुप से 32 लोगों को कॉन्ट्रेक्ट पर अपॉइंट भी किया गया। इसी मामले के सिलसिले में खान के विरुद्ध जांच चल रही है। आज हुई छापेमारी भी जांच का ही एक हिस्सा थी।
ED छापेमारी के दौरान ही खान ने जताई गिरफ्तारी की आशंका
अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) को संभवतया पहले से अपनी गिरफ्तारी की आशंका थी। इसी के चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सर्च वारंट लेकर आई है। खान ने बिना नाम लिए कहा कि हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे कामों को रोकने के लिए फर्जी मुकदमे बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर उन्हें और पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
Shahdol Crime News: नाबालिग को मुर्गा बनाकर लात-घूंसों से पीटा, प्रताड़ना का वीडियो बनाकर किया वायरल