Haryana Vidhan Sabha Chunav: अग्निवीर योजना को लेकर अमित शाह की बड़ी घोषणा, आरक्षण देने का किया ऐलान
Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सेना से आने वाले अग्निवीरों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। हर अग्निवीर को नौकरी मिलेगी, फिर भी जो बच जाएंगे, उन्हें हरियाणा में नौकरी दी जाएगी। फरीदाबाद के सेक्टर 12 में मंगलवार को भाजपा की चुनावी रैली (Haryana Vidhan Sabha Chunav Rally) में शाह ने यह बात कही। इस दौरान उनके साथ मंच पर जिला फरीदाबाद की सभी छह विधानसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवार तथा भाजपा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल सहित केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद थे।
शाह ने बताया हरियाणा को किसान, जवान और खिलाड़ियों का देश
अमित शाह ने कहा कि देश में हरियाणा राज्य को किसान, जवान और खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है। हरियाणा देश का गौरव है। यहां के किसान देश की जनता का पेट भरते हैं, सेना में भी हरियाणा के जवान ज्यादा हैं और हरियाणा के खिलाड़ी मेडल जीतकर दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
कांग्रेस से पूछा, हरियाणा में क्यों नहीं दी 'वन रैंक वन पेंशन'
केन्द्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस पर देश में झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने क्यों सैनिकों की धरती हरियाणा में वन रैंक वन पेंशन नहीं दी। सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन देने का काम भी भाजपा सरकार में ही हुआ है। उन्होंने कांग्रेस को तुष्टीकरण करने वाला बताते हुए दम ठोककर कहा कि जब तक देश में भाजपा सरकार है तब तक कश्मीर में कोई धारा 370 को फिर से लागू नहीं कर सकता है।
भाजपा सरकार के कार्य गिनाएं
उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की भी जानकारी इस चुनावी रैली (Haryana Vidhan Sabha Chunav) में दी। उन्होंने सरकार के पिछले दस सालों का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रखा। जेवर ग्रीनफील्ड, केजीपी जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार राज्य में लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने के प्रयास कर रही है। अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है, मेरिट पर नौकरी दी जा रही है, साथ ही कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जा रही है।
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवारों की जनसभाओं में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं। कांग्रेस कश्मीर में फिर से धारा 370 लागू करना चाहती है औऱ जेल के अंदर बंद आंतकियों को रिहा कराना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें:
MP Guna News: गुना कलेक्टर खुद उतरे फील्ड में, सामने खड़े होकर भरवाएं रोड़ के गड्डे