ICC Champions Trophy: पाकिस्तान को हराने के लिए किया महाकाल का रुद्राभिषेक

भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में देश को जीत दिलाने हेतु मैच से पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार रात विशेष पूजा की गई।
icc champions trophy  पाकिस्तान को हराने के लिए किया महाकाल का रुद्राभिषेक

ICC Champions Trophy 2025: उज्जैन। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान रविवार दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच में आमने सामने होंगे। मुकाबला रविवार 2:30 बजे शुरू होगा। इस मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष पूजा की गई। मैच से पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार रात विशेष पूजा की गई। पूजा के दौरान पुजारियों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें गर्भ गृह में बाबा महाकाल के चरणों में रखकर भारत को जीत देने का आशीर्वाद मांगा।

बाबा महाकाल को पंचामृत स्नान करा रूद्राभिषेक किया

मंदिर के पुजारियों ने बताया कि भारतीय टीम की विजय की कामना के लिए यहां बाबा महाकाल का पंचामृत और रुद्र अभिषेक किया ताकि भारतीय टीम बड़े अंतर से जीत सके और मैच में शानदार प्रदर्शन कर सके। इसके साथ ही भारतीय टीम की जीत की कामना के लिए श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई। आपको बता दे कि आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) की शुरुआत 19 फरवरी को हुई है टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच का कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था, जहां पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है।

पाकिस्तान पर जीत के लिए है भारी दबाव

चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को मात देकर विजयी आगाज किया ओर आज भारतीय टीम यह महा मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल की तरफ बढ़ना चाहेगी। आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड से मिली हार का दबाव भी पाकिस्तान टीम पर रहेगा। इस महामुकाबले को लेकर हर किसी को उत्साह रहता है। हर कोई इस मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहता है। भारत की जीत के लिए हर जगह प्रार्थना हो रही है। अपने पहले मैच में भारत ने बेहतर प्रदर्शन से बांग्लादेश को हरा दिया है। बल्लेबाजी के साथ-साथ दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजी अच्छी नजर आती है। फिट होकर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में पांच विकेट हासिल किए थे। इनके साथ साथ भारतीय टीम के गेंदबाज भी बेहतरीन फॉर्म में है।

दोनो टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, रविंद्र जड़ेजा।

पाकिस्तानः मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, कामरान गुलाम/तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

बागेश्वर धाम में BJP नेताओं का जमावड़ा! सांसद मनोज तिवारी और MP के 2 डिप्टी CM ने की बागेश्वर बाबा से मुलाकात

Mahakal Temple MP: महाकाल मंदिर में दो डिप्टी कलेक्टर सहित 9 अधिकारी नियुक्त, संभालेंगे पूरी व्यवस्था

Tags :

.