India and USA: खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर व्हाइट हाउस ने बोलने से किया इनकार, अमेरिकी एनएसए भारत दौरे पर
India and USA: नई दिल्ली। यूएसए के व्हाइट हाउस ने सोमवार को खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश के सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भारत दौरे पर हैं। वह इस पर चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इस विषय पर बोलने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है।
भारत दौरे पर जेक सुलिवन
जॉन किर्बी ने आगे कहा हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की दौरे का मुख्य उद्देश्य अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के तरीकों की तलाश करना था। जब उभरती हुई प्रौद्योगिकी की बात आती है। अभी जेक सुलिवन 17 से 18 जून तक की दिल्ली यात्रा पर हैं। वह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के बाद जो बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी की पहली भारत यात्रा है। वहीं अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन और एनएसए अजीत डोभाल ने दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण और प्रौद्योगिकी पहल की बैठक में भाग लिया है।
दोनों देश के एनएसए की बैठक
बैठक राजधानी नई दिल्ली में आयोजित (India and USA) हो रही है। यह दोनों देशों के बीच दूसरी आईसीईटी की बैठक है। जो 17 और 18 जून को हो रही है। इस बैठक में भारत और अमेरिका की तरफ से एक फैक्ट शीट जारी की गई है। जिसमें कहा गया "अंतरिक्ष में अंतरसंचालनीयता को बढ़ाने, मानव अंतरिक्ष उड़ान सहयोग के लिए रणनीतिक ढांचे के समापन का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं अमेरिका के नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर (India and USA) में भारत के इसरो अंतरिक्ष यात्रियों के लिए उन्नत प्रशिक्षण शुरू करने की दिशा में काम करेगा।
यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, 9 लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने दी जीतू पटवारी को नसीहत,कहा-सबको साथ...