High Speed Train: इंदौर से दिल्ली पहुंचेंगे सिर्फ डेढ़ घंटे में, देश में चलेगी नई हाईस्पीड ट्रेन!
High Speed Train: मोदी सरकार में रेलवे मंत्रालय को लेकर कई बड़े और महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इसी क्रम में अब देशवासियों को तेज रफ्तार ट्रेनों का उपहार मिलने वाला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में अत्याधुनिक ट्रेन चलाए जाने के संकेत दिए हैं जिनकी स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक होगी यानि मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल्ली तक का सफर 12 घंटे के बजाय केवल दो घंटे में ही पूरा होगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में दी जानकारी
लोकसभा में बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत रेलवे मंत्रालय एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) BEML के साथ मिलकर नई अत्याधुनिक हाईस्पीड ट्रेन (High Speed Train) बनाएगी। इनकी स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। फिलहाल देश में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत है जिसकी स्पीड 160 किलोमीटर है।
यूरोपीय ट्रेनों जैसे एडवांस्ड फीचर्स से होगी लैस
नई अत्याधुनिक ट्रेन में एयरोडायनेमिक एक्सटीरियर्स, ऑटोमैटिक दरवाजे, क्लाइमेट कंट्रोल, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, फायर सेफ्टी सिस्टम सील्ड गैंगवेज और बेहतर लाईट अरेंजमेंट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इनके अलावा भी इनमें एडवांस्ड HVAC सिस्टम और एयर टाइट कार बॉडीज जैसे फीचर्स भी मिलेंगे जो ट्रेन को मौजूदा ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा सेफ, सिक्योर और आरामदेह बनाएंगे।
28 करोड़ रुपए प्रति कार आएगा खर्चा
दरअसल लोकसभा में बुधवार को अनंत नायक और सुधीर गुप्ता ने रेलवे मंत्रालय (High Speed Train) को लेकर एक सवाल पूछा था जिसका जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन ट्रेनों के निर्माण पर लगभग 28 करोड़ रुपए प्रति कार लागत आएगी। हालांकि इस कीमत में टैक्स नहीं जोड़े गए हैं। अब देखना यह है कि देश में हाईस्पीड ट्रेन कब से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें:
MP New Medical College: मध्य प्रदेश में खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेगी MBBS की सीटें