Indore News: इस कारण 7 वर्षों से खुले में जंजीर से बंधा था युवक, एनजीओ ने कराया आजाद

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति को लंबे समय तक अमानवीय स्थिति में जंजीर से बांधे रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
indore news  इस कारण 7 वर्षों से खुले में जंजीर से बंधा था युवक  एनजीओ ने कराया आजाद

Indore News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति को लंबे समय तक अमानवीय स्थिति में जंजीर से बांधे रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले 7 वर्षों से जंजीर में बंधे हुए व्यक्ति को एनजीओ द्वारा अन्य विभागों की मदद से आज आजाद किया गया। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और इसी कारण से परिजनों ने उसे जंजीरों से बांध रखा था।

मां ने ही बांधा था जंजीर से, एनजीओ ने कराया आजाद

दरअसल पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र में थाने के सामने अर्द्धनग्न अवस्था में एक व्यक्ति बंधा हुआ था। वह पिछले 7 वर्षों से खुले में एक जंजीर से बांधा गया था। हर तरह के मौसम को झेलते हुए यह व्यक्ति न केवल कष्टदायक स्थिति में रह रहा था वरन आसपास के लोग भी इसे देख कर नजरअंदाज कर रहे थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार उस व्यक्ति की मां ने ही उसे इस तरह जंजीर से बांधा था। इस पूरे मामले पर संस्था प्रवेश नामक एक एनजीओ (Indore News) की अधिकारी रूपाली जैन का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति यहां पर कई वर्षों से बंधा हुआ है। सूचना मिलने पर वह वहां पर पूरी टीम और पुलिस विभाग के साथ पहुंची थी।

Sanstha PRavesh

सिर में चोट लगने से बिगड़ी थी मानसिक स्थिति

रुपाली जैन ने बताया कि उक्त व्यक्ति को आजाद करवाने के दौरान क्षेत्र के लोगों ने काफी हंगामा किया। परंतु इस दौरान उन्हें समझाइश देकर 30 वर्षीय व्यक्ति को आजाद कराया गया है। बताया जा रहा है कि 9 वर्ष की उम्र में उसके सर पर चोट लगने के बाद उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी और उसी के बाद में परिजनों ने यह कदम उठाया था। कुछ लोगों ने अंधविश्वास (Indore News) के चलते भी उसे बांधे जाने की बात कही। हालांकि इसका सही कारण पता नहीं चल पाया है। युवक को जंजीर की कैद से आजाद करवाने के बाद अब इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Farmer News: 5 फरवरी को भोपाल में किसान निकालेंगे अन्नदाता अधिकार रैली, सरकार को दिखाएंगे अपनी ताकत

MP Cabinet Meeting Khargone: एमपी में 17 जगहों पर पूर्ण शराबबंदी, महिलाओं और किसानों के लिए बड़ी घोषणा

MP Cold Wave: एमपी में शीतलहर का दौर जारी, 28 जनवरी बाद मिलेगी राहत

Tags :

.