Jalgaon Train Accident: ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल
Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में एक ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत हो गई तथा लगभग 40 लोगों के घायल होने की खबर है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जलगांव के परांडा स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह फैल गई। जिसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बचने के लिए ट्रेन से बाहर छलांग लगा दी। इसी दौरान कई यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए और कुचल गए। अभी तक दस लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है हालांकि यह संख्या अधिक भी हो सकती है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया, चेन पुलिंग की गई थी
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस (Jalgaon Train Accident) ट्रेन लखनऊ से मुंबई जा रही थी। इसी दौरान अचानक ही कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए और दूसरी दिशा से आ रहे कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार बन गए। सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन में 'ACP' यानी अलार्म चेन पुलिस की गई थी, परंतु ऐसा क्यों किया गया, इसका सही कारण पता नहीं चल पाया है।
योगी आदित्यनाथ ने भी जताई संवेदना
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुष्पक ट्रेन हादसे पर खेद जताते हुए घायलों को शीघ्रातिशीघ्र चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस संबंध में ट्वीट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
#UPCM @myogiadityanath ने जलगांव, महाराष्ट्र में हुए ट्रेन हादसे पर दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 22, 2025
रेलवे अधिकारी पहुंचे मौके पर
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने बताया है कि ट्रेन हादसे (Jalgaon Train Accident) की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। घायलों को यथासंभव राहत सहायता पहुंचाई जा रही है। इस हादसे के चलते कई ट्रेनों की शेड्यूल भी प्रभावित हुआ है तथा उन्हें रोक दिया गया है। रेलवे विभाग मौके पर स्थिति को यथाशीघ्र सही करने में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें: