Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav: आज होगा जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav: भोपाल। भारतीय निर्वाचन आयोग आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा करेगा। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से पहली बार चुनाव होंगे। इस संबंध में आयोग ने दोनों राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों व प्रशासन के साथ चर्चा भी की है।
2014 के बाद से अब तक नहीं हुए जम्मू-कश्मीर में चुनाव
राज्य में आखिरी बार चुनाव वर्ष 2014 में हुए थे। इसमें 87 सीटों में से भाजपा ने 25 सीटें जीती थी जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने 28 सीटें, फारुख अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 और कांग्रेस को 12 सीटों पर जीत मिली थी। पीडीपी और भाजपा ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी हालांकि सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाई और वर्ष 2018 में सरकार ने इस्तीफा दे दिया और राज्य में राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया था।
2019 में धारा 370 खत्म कर केन्द्र शासित प्रदेश बने जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2019 में धारा 370 को खत्म कर दिया गया था। साथ ही राज्य के तीन हिस्से कर इन्हें केंद्र शासित प्रदेशों में बदल दिया गया था। तभी से राज्य के सभी राजनीतिक दल लगातार चुनाव करवाए जाने की मांग कर रहे थे परन्तु निर्वाचन आयोग ने नहीं करवाए। हालांकि इस बीच पूरे देश में कई राज्यों के विधानसभा चुनाव तथा आम लोकसभा चुनाव भी हो चुके हैं।
यहां पर चुनाव करवाने की राह में सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा व्यवस्था है। इन दिनों जिस तरह से एक बार फिर आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, उसे देखते हुए प्रशासन यहां सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था कर सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में चुनाव (Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav) तीन से चार चरणों में करवाया जा सकता है। संभव है कि सितंबर के अंत तक चुनाव करवाकर नतीजे भी घोषित करवा हो जाए।
राज्य की कुल 90 सीटों पर होना है चुनाव
जम्मू-कश्मीर में सीटों का परिसीमन का कार्य चलने के कारण यहां लंबे समय तक विधानसभा चुनाव नहीं करवाए जा सके। अब राज्य में कुल 90 सीटें हो गई थी। इनमें से 43 सीटें जम्मू में और 47 सीटें कश्मीर में हैं। यदि मतदान को लेकर बात करें तो यहां लोकसभा चुनावों में लोगों ने भारी उत्साह दिखाते हुए जमकर वोटिंग की थी और नया रिकॉर्ड बना दिया था। माना जा रहा है कि विधासनभा चुनावों में भी कुछ इसी तरह का ट्रेंड रह सकता है।
हरियाणा में होगा 90 सीटों पर मतदान
हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं जिनके लिए मतदान होना है। मौजूदा सरकार में भाजपा सबसे बड़ा दल है जिसने 41 सीटें जीती थी, 29 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे और 10 सीटों के साथ जननायक जनता पार्टी (JJP) तीसरे स्थान पर रही। भाजपा और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी।
यह भी पढ़ें: