Jammu Terrorist Attack: श्रीनगर में भीड़ पर ग्रेनेड़ हमला, कई घायल, आतंकियों की तलाश में जुटी सेना

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार दोपहर आतंकियों ने संडे मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों पर ग्रेनेड हमला किया।
jammu terrorist attack  श्रीनगर में भीड़ पर ग्रेनेड़ हमला  कई घायल  आतंकियों की तलाश में जुटी सेना

Jammu Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार दोपहर आतंकियों ने संडे मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों पर ग्रेनेड हमला किया। हमले में दस लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को जिले के महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

संडे मार्केट में खरीदारी करने आए लोगों पर हुआ था हमला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार रविवार को संडे मार्केट में लोग खरीदारी करने आए हुए थे। इसी दौरान आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड फेंके जाने के तुरंत बाद ही अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। हमले में लगभग दस लोग घायल हो गए जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को तुरंत ही महाराजा हरि सिंह अस्पताल ले जाया गया, अभी सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले को लेकर किया ट्वीट

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रेनेड हमले (Jammu Terrorist Attack) के जिम्मेदार आतंकियों को ढूंढने के लिए पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी हमले और एनकाउंटर की खबरें आ रही हैं। निर्दोष नागरिकों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाने की खबरें परेशान करने वाली हैं। सुरक्षा तंत्र को इन हमलों को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय जल्द से जल्द करने चाहिए।

हाल ही एनकाउंटर में मारे गए थे 3 आतंकी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में आतंकी गतिविधियां (Jammu Terrorist Attack) अचानक ही बढ़ गई हैं। बीते रोज भी अनंतनागर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का एक सीनियर कमांडर भी शामिल था। माना जा रहा है कि राज्य में शांति बहाली के प्रयासों को चौपट करने के लिए ही राज्य में लगातार आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

India Pak Relations: एस. जयशंकर ने इस्लामाबाद में कहा, आतंक फैलाने वाले देश के साथ नहीं हो सकती बात

MP News: खजुराहो में रोंगटे खड़े कर देने वाला युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, विदिशा में तलवार लहराना पड़ा भारी

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

Tags :

.