Jhansi Medical College Fire: इस युवक ने बता दी झांसी हॉस्पिटल अग्निकांड की सच्चाई, नर्स की गलती से कैसे 10 नवजात काल के गाल में समाए?

Jhansi Medical College Fire: एक व्यक्ति के अनुसार एक महिला वार्ड में पाइप फिट करते वक्त माचिस जलाने से आग लग गई। पीएम और सीएम योगी ने दुख जताया।
jhansi medical college fire  इस युवक ने बता दी झांसी हॉस्पिटल अग्निकांड की सच्चाई  नर्स की गलती से कैसे 10 नवजात काल के गाल में समाए

Jhansi Medical College Fire: झांसी। यूपी के झांसी में देर रात शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। कई गंभीर तौर पर घायल हैं और कुछ बच्चे मिसिंग भी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद अस्पताल परिसर में हाहाकार मच गया। लोग बदहवास इधर से उधर भागने लगे। बच्चों के परिजन अपने बेटे-बेटियों की तलाश में जुट गए। चीखें और जोर-जोर से चिल्लाते लोगों ने अस्पताल में हाहाकार मचा दिया। मंजर इतना भयानक था कि पूरे वार्ड जलकर खाक हो गया। अस्पताल में हुई इस भीषण घटना के बाद हर कोई यही जानना चाहता था कि आग कैसे लगी?

शख्स ने आग के पीछे का सच का किया दावा!

इस घटना के बाद मौके पर आला अधिकारी और कई मीडिया ग्रुप वहां पर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्स ने इस घटना के पीछे का सच देखने का दावा किया। इस व्यक्ति के दावे ने कई लोगों को हैरत में डाल दिया। यूपी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमीरपुर के रहने वाले गोविंद दास अपने पोते का इलाज कराने अस्पताल गए थे। उन्होंने बताया कि एक महिला वार्ड के अंदर पाइप को फिट कर रही थी। इस दौरान उसने माचिस की तीली जलाई। तभी अचानक से पूरे वार्ड में आग फैल गई। गोविंददास ने बताया कि उस महिला ने खुद करीब पांच बच्चों को बचाया। व्यक्ति ने कहा कि उसने अपने पोते सहित पांच बच्चों को बता लिया।

सीएम और पीएम ने जताया दुख

जबकि, झांसी कलेक्टर अविनाश कुमार ने मीडिया को बताया कि मेडिकल कॉलेज में मौजूद अधिकारियों से जानकारी मिली कि रात साढ़े दस बजे के करीब नवजात शिशु देखभाल यूनिट की एक यूनिट में संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी। झांसी अपर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 30 से अधिक बच्चों को बचा लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतक शिशुओं के परिवार को पांच-पांच लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

जानकारी मिलते ही मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेस पाठक और स्वास्थ्य प्रमुख सचिव मौके पर पहुंचे। इसके अलावा पीएम मोदी ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि घटना हृदयविदारक है। जिन्होंने अपने मासूम को खो दिया, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हर संभव प्रयास में जुटा है।

यह भी पढ़ें:

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग/

Tags :

.