Kailash Gahlot News: AAP पार्टी से इस्तीफा देने के अगले ही दिन BJP में आए गहलोत, कभी माने जाते थे ‘केजरीवाल के हनुमान’

दिल्ली में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच AAP पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत आज भाजपा में शामिल हो गए।
kailash gahlot news  aap पार्टी से इस्तीफा देने के अगले ही दिन bjp में आए गहलोत  कभी माने जाते थे ‘केजरीवाल के हनुमान’

Kailash Gahlot News: दिल्ली में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच AAP पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत आज भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने रविवार को ही आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा था। गहलोत ने अपने इस्तीफे के पीछे पार्टी द्वारा लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं करने सहित कई अन्य कारण भी बताएं।

खट्टर की उपस्थिति में ज्वॉइन की भाजपा

कैलाश गहलोत ने आज सुबह भाजपा कार्यालय पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। गहलोत ने कहा कि उन्होंने अन्ना हजारे के दौर में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। इसके बाद लगातार दिल्लीवासियों के लिए काम करते रहे। आप पार्टी छोड़ना एक बहुत कठिन काम था।

कभी खुद को केजरीवाल का ‘हनुमान’ कहते थे गहलोत

किसी समय में कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot News) को अरविंद केजरीवाल के सबसे विश्वस्त लोगों में एक माना जाता था। हाल ही मई माह में जब केजरीवाल जेल गए, उस समय गहलोत को वित्त सहित कई मंत्रालय सौंपे गए थे। वह उस समय सरकार में सबसे शक्तिशाली मंत्री के रूप में उभरे थे। उन्होंने दिल्ली बजट भी पेश किया था परन्तु जून में सब कुछ बदल गया और उनके अहम मंत्रालयों को वापिस लेते हुए केजरीवाल ने इनकी जिम्मेदारी आतिशी को सौंप दी।

एलजी के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनी केजरीवाल-गहलोत के बीच दूरी की वजह

बताया जाता है कि अरविंद केजरीवाल ने एलजी से मांग की थी कि 15 अगस्त को आतिशी को तिरंगा फहराने का अवसर दिया जाए परन्तु उन्होंने यह अवसर कैलाश गहलोत को दिया। संभवतया केजरीवाल सरकार में गहलोत एकमात्र ऐसे मंत्री थे जिन्होंने एलजी के साथ मिलकर काम किया जबकि अन्य मंत्रियों को अक्सर एलजी के साथ टकराव होता रहता था। एलजी के साथ गहलोत (Kailash Gahlot News) की ऐसी नजदीकी को ही पूरे झगड़े की जड़ माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Kailash Gahlot Resign: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार को बताया कारण

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग

Tags :

.