Kedarnath Yatra News: केदारनाथ मार्ग पर बादल फटने से फंसे शिवपुरी के 48 श्रद्धालु, हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर निकाला बाहर

Kedarnath Yatra News: भोपाल। केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बादल फटने की वजह से शिवपुरी के 48 श्रदालु रास्ते में फंस गए थे। सभी श्रद्धालुओं को आज हेलिकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। आपको बता दें...
kedarnath yatra news  केदारनाथ मार्ग पर बादल फटने से फंसे शिवपुरी के 48 श्रद्धालु  हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर निकाला बाहर

Kedarnath Yatra News: भोपाल। केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बादल फटने की वजह से शिवपुरी के 48 श्रदालु रास्ते में फंस गए थे। सभी श्रद्धालुओं को आज हेलिकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बुधवार की रात बादल फटने से रास्ते का करीब 30 मीटर हिस्सा ढह गया था। इसके चलते दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह से एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवानों को रेस्क्यू अभियान में लगा दिया गया था। श्रद्धालुओं के रेस्क्यू में हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।

चार धाम की यात्रा पर निकले थे शिवपुरी के श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक़ शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के रहने वाले करीब 50 श्रद्धालु चार धाम यात्रा सहित बद्रीनाथ में आयोजित होने वाली भागवत कथा में शामिल होने निकले थे। यह भागवत कथा बदरवास की मां भुवनेश्वरी रामायण सेवा समिति द्वारा 4 जुलाई से बद्रीनाथ धाम में आयोजित होने वाली थी। इस भागवत कथा का वाचन भी बदरवास के रहने वाले पंडित श्रीकृष्ण गोपाल महाराज करने वाले थे। इसके चलते बदरवास से 50 श्रद्धालु और 10 लोग खाना आदि कार्य के लिए पांच दिन पहले रवाना हुए थे।

केदारनाथ दर्शन कर लौटते वक्त रास्ते में फंसे

अब तक मिली सूचना के अनुसार कथा वाचक पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा, कृपाण सिंह यादव, सुशील बंसल, श्याम सोनी, राधे चौधरी, विष्णु सिंघल, विनोद गोयल सहित कुल 48 श्रद्धालुओं ने बुधवार की सुबह 5 बजे केदारनाथ की यात्रा की शुरुआत की थी। बुधवार की शाम पांच बजे सभी श्रदालु केदारनाथ धाम पहुंच गए थे। दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु शुक्रवार की सुबह 4 बजे वापस रवाना हुए थे। परन्तु उन्हें बुधवार की रात बादल फटने से रास्ता बंद होने की सूचना नहीं थी। इसी के चलते सभी श्रदालु रास्ते में फंस गए थे। इसके बाद सभी गौरी कुंड के लिए रवाना हुए थे। यहां से सभी श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। सभी श्रद्धालुओं को रामपुर के एक होटल में ठहराया गया है, जहां से वे शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें:

PM Shri Scheme: MP में 553 विद्यालयों का होगा विकास, पहले चरण के लिए 220 करोड़ की मंजूरी

MP Weather News Today: मौसम विभाग ने दी 19 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी

MP के CM मोहन यादव का खजुराहो दौरा, लाड़ली बहनों से बंधवाई राखी, शगुन भी दिया

Tags :

.