Kolkata Doctor Case News: रात में हुई तोड़फोड़ के बाद राज्यपाल ने किया हॉस्पिटल का दौरा, बोले-राज्य में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है
Kolkata Doctor Case News: दिल्ली। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हंगामा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर से रेप और उसकी बेरहमी से की गई हत्या के मामले में बुधवार सुबह दिल्ली से सीबीआई कोलकाता गई। सीबीआई के हाथ में केस आने के बाद से ही कुछ उपद्रवी लोग भड़के हुए हैं और मामले से जुड़े सबूतों को मिटाने पर आमदा हैं। जॉइंट डायरेक्टर के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। टीम में फॉरेंसिंक एक्सपर्ट और मेडिकल टीम भी शामिल है।
कल रात अस्पताल पर हमला:
जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद अज्ञात लोगों ने बुधवार देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मारपीट और तोड़फोड़ की। बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना के विरूध्द डॉक्टरों के प्रदर्शन के बीच भीड़ ने परिसर में प्रदर्शन स्थल, वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ की। कोलकाता में विपक्ष के नेता सुबेंदु अधिकारी ने कहा कि यह घटना वाली रात की सुबह डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन सुशांत राय और डॉ. अभीक डे वहां क्यों गए? सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने गए थे क्या?
राज्यपाल ने आज किया दौरा:
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आपातकालीन विभाग का दौरा किया। उन्होने कहा कि कोलकाता में जो हो रहा है वह ठीक नहीं हो रहा है। कानून व्यवस्था राज्य सरकार की अहम जिम्मेदारी है लेकिन वह यहां कहीं नहीं दिखाई देती। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की हत्या और रेप के बाद लोग सुरक्षा चाहते हैं। बंगाल में बेटियों को सुरक्षा नहीं मिल रही है। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
कल बीजपी करेगी प्रदर्शन
बता दें कि इस पूरे ही मामले में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि सड़क जाम करके विरोध दर्ज किया जाएगा। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में काम करने वाली नर्सों ने बुधवार रात हुई हिंसा व तोड़फोड़ के बाद सुरक्षा की मांग की। महिला स्टॉप ने कहा कि हमें सुरक्षा प्रदान की जाए, हम मरीजों की देखभाल में बाधा नहीं डालना चाहते। बता दें कि हंगामे में शामिल 9 लोगों को अभी तक अरेस्ट कर लिया गया और इस हादसे में 15 पुलिस वाले भी घायल हुए। डॉक्टर्स ने कहा कि उपद्रवी मरीजों के लिए रखीं दवा भी लूटकर ले गए थे।
ये भी पढ़ें: Jabalpur Murder Case: रंजिश में दंपति ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर की थी अधेड़ की हत्या, अब पहुंचे सलाखों के पीछे