Kolkata Doctor Murder Case: CBI करेगी कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले गैंगरेप के संकेत

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। अब इस मामले की जांच पुलिस के बजाय सीबीआई की टीम करेगी। हाईकोर्ट में केस की...
kolkata doctor murder case  cbi करेगी कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस की जांच  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले गैंगरेप के संकेत

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। अब इस मामले की जांच पुलिस के बजाय सीबीआई की टीम करेगी। हाईकोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने एक खास अवधि के बाद मामला सीबीआई को सौंपने की बात कही है परन्तु तब तक सबूत नष्ट हो जाएंगे। वकील ने कहा कि शव इतनी अधिक रक्तरंजित और अर्द्धनग्न हालत में था फिर भी पुलिस आत्महत्या का मामला (Kolkata Doctor Murder Case) दर्ज करने में भी लापरवाही बरत रही थी।

पुलिस की कार्यशैली पर भी उठाए सवाल

वकील बिल्वदल भट्टाचार्य ने कोर्ट में कहा कि पुलिस ने एफआईआर लिखने में भी काफी देरी की और उसके बाद जांच करने में ढीला रवैया अपनाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है। डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसमें कई नए खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप किया था और गला घोंट कर उसकी हत्या की गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गैंगरेप हुआ था डॉक्टर के साथ

पीड़िता की ऑटोप्सी रिपोर्ट (Kolkata Doctor Murder Case) में मृतका के शरीर में 151 मिलीग्राम सीमेन होने की बात कही गई है। इतना सीमेन केवल गैंगरेप होने जैसी कंडीशन में ही संभव है। इसके अलावा उसके पूरे शरीर पर भी चोटों के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेनी डॉक्टर की हत्या से पहले उसे बुरी तरह टार्चर किया गया था। उसकी आंखों में चश्मे के कांच घुसने से काफी ब्लीडिंग हो रही थी।

माता-पिता ने लगाया पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर अपराधी को बचाने का आरोप

पीड़िता के माता-पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पास अस्पताल से फोन आया था कि उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है। जब वे वहां पर पहुंचे तो वहां के हालात देखकर उन्हें संदेह हुआ, उसका शरीर नग्न था और पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे। आंख और मुंह से खून बह रहा था। माता-पिता ने पुलिस पर भी अपराधी को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली सही नहीं है।

यह भी पढ़ें:

Kolkata Doctor Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर को हत्या से पहले किया गया था बुरी तरह टॉर्चर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप केस की लपटें पहुंची भोपाल, AIIMS के 600 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर

Shivpuri Crime News: दामाद के मोबाइल पर भेज रहा था बेटी की एडिटेड फोटोज, पिता ने आरोपी को तीसरी मंजिल से फेंका

Tags :

.