Mahakumbh Amrit Snan: बसंत पचंमी पर महाकुंभ में करोड़ों भक्तों ने लगाई डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर अंतिम अमृत स्नान चल रहा है। महाकुंभ के इस अंतिम अमृत स्नान के लिए करोडो़ं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
mahakumbh amrit snan  बसंत पचंमी पर महाकुंभ में करोड़ों भक्तों ने लगाई डुबकी

Mahakumbh Amrit Snan: प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर अंतिम अमृत स्नान चल रहा है। महाकुंभ के इस अंतिम अमृत स्नान के लिए करोडो़ं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से खबर लिखे जाने तक लगभग 3 करोड़ से अधिक भक्तों ने महाकुंभ में डुबकी लगा ली थी। कुंभ क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर व्यवस्था का खुद जायजा ले रहे हैं और प्रशासन एवं सभी अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।

Prayagraj Mahakumbh 2025

यूपी के मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं निगरानी

मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। व्यवस्था संभालने के लिए दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों सहित कई अन्य अधिकारियों को चार्ज संभलाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद भी रविवार को प्रयागराज का दौरा किया था। उन्होंने मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने दें और श्रद्धालुओं को स्नान (Mahakumbh Amrit Snan) के तुरंत बाद हटाया जाएगा। घाटों को खाली कराने के लिए भी पुलिस की तैनाती की गई है।

5 फरवरी को पीएम मोदी आएंगे महाकुंभ में

आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी भी 5 फरवरी को प्रयागराज आ रहे हैं। इसे देखते हुए मेला प्रशासन और पुलिस को भी चौकन्ना किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा भी मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रखा गया है। योगी आदित्यनाथ खुद सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। मेला क्षेत्र में जगह-जगह लगी स्क्रीन्स पर भी श्रद्धालुओं को समझाइश दी जा रही है।

Mahakumbh 2025 Amrit Snan

मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में 30 की हो गई थी मौत

उल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या पर हो रहे अमृत स्नान (Mahakumbh Amrit Snan) में अचानक ही भगदड़ मच गई थी जिसके चलते लगभग 30 लोगों की मौत हो गई तथा लगभग 60 श्रद्धालु घायल हो गए थे। इसके बाद योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और भी अधिक सख्त कर दिया है। पूरे कुंभ क्षेत्र में जीरो एरर पॉलिसी फॉलो करते हुए व्यवस्था बनाई जा रही है। मेले के सुचारू संचालन के लिए दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है। इनके साथ अन्य अनुभवी अधिकारियों को भी जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें:

Simhasth Mahakumbh Ujjain: सिंहस्थ महाकुंभ के लिए एमपी सरकार सचेत, भीड़ प्रबंधन के लिए अभी से तैयारियां और समीक्षा बैठकें शुरू

Ujjain Simhastha Kumbh: महाकुंभ भगदड़ के बाद पुजारी संघ में रोष, उज्जैन सिंहस्थ कुंभ में VIP एंट्री बंद करने की मांग

Mahakumbh 2025 : कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन ने संगम में लगाई डुबकी

Tags :

.