Maharasthra Blast News: महाराष्ट्र में हथियार फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक की मौत, कई मलबे में दबे
Maharasthra Blast News: महाराष्ट्र के भंडारा में एक हथियार फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 12 से 14 लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। ब्लास्ट की वजह से एक परिसर की छत भी गिर गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ब्लास्ट के चलते 12 लोग छत के नीचे दब गए थे जिनमें से दो को बचा लिया गया है जबकि बाकी को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची गई तथा राहत कार्य आरंभ कर दिए हैं।
जेसीबी से हटाया जा रहा है मलबा
नागपुर स्थित डिफेंस के पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह भंडारा के जवाहर नगर में ब्लास्ट (Maharasthra Blast News) हुआ था। हादसे में छत गिर जाने की वजह से लगभग 13-14 लोग मलबे में दब गए थे। हादसे के तुरंत बाद मेडिकल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी। जेसीबी की सहायता से मलबा हटाकर दो को बाहर निकाल लिया गया है जबकि बाकी को निकालने के प्रयास जारी है। एक व्यक्ति का शव भी मिलने की खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि हादसे (Maharasthra Bhandara Blast) में अभी मृतकों और घायलों की संख्या और भी अधिक बढ़ सकती है।
महाराष्ट्र सीएम ने भी प्रकट की संवेदना
महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे को लेकर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा, "भंडारा में आयुध कारखाने में विस्फोट के कारण छत ढहने से 13-14 श्रमिकों के फंसने की खबर है। 5 श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। भंडारा कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर हैं और तत्काल बचाव उपाय और सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीम तैनात है। जिला प्रशासन भी कई टीमों के साथ समन्वय कर रहा है। चिकित्सा सहायता दल भी तैयार हैं। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्भाग्य से एक श्रमिक की जान चली गई। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ। हम इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़े हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"
There is a news of incident where 13-14 workers are trapped due roof collapse caused by an explosion at the ordnance factory in Bhandara.
5 workers have been safely rescued.
Bhandara Collector and SP are at the site and ensuring immediate rescue measures and all required support.… https://t.co/sMssvTcjIh— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 24, 2025
यह भी पढ़ें: