मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Himachal Pradesh Cloudburst Incident: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद बड़ी तबाही, रामपुर में 3 दर्जन लापता लोगों की तलाश जारी

Himachal Pradesh Cloudburst Incident: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना (Himachal Pradesh Cloudburst Incident) के बाद पीछे तबाही के भारी निशान छूट गए हैं। इस हादसे में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे...
12:57 PM Aug 04, 2024 IST | MP First
Himachal Pradesh Cloudburst Incident: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना (Himachal Pradesh Cloudburst Incident) के बाद पीछे तबाही के भारी निशान छूट गए हैं। इस हादसे में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे...

Himachal Pradesh Cloudburst Incident: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना (Himachal Pradesh Cloudburst Incident) के बाद पीछे तबाही के भारी निशान छूट गए हैं। इस हादसे में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में अब तक 50 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इतना ही नहीं 3 दर्जन से अधिक लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी 

भारतीय सेना रामपुर के समज में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और बहाली के अपने प्रयास जारी रखे हुए है। सेना ने बचाव कार्यों को आसान बनाने के लिए कटे हुए क्षेत्रों के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए अस्थायी पुल बनाए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड और सीआईएसएफ की टीमें बचाव और तलाशी अभियान को अंजाम देने के लिए समन्वय कर रही हैं।

होमगार्ड कमांडेंट आरपी नेप्टा ने बताया, "आज पांच जेसीबी तैनात की गई हैं और विभिन्न टीमें अधिकतम संख्या में शवों को निकालने के लिए समन्वय करने की कोशिश कर रही हैं। आज चौथा दिन है। कल समीक्षा बैठक हुई थी। आज हम युद्धस्तर पर काम करेंगे। टास्क फोर्स को यहां अलग-अलग भूमिकाएं सौंपी गई हैं। आज सुबह 7 बजे तलाशी अभियान शुरू हुआ। मुझे उम्मीद है कि आज शव बरामद हो जाएंगे। स्थानीय लोगों ने हमें बताया है कि हमें शव कहां मिल सकते हैं। हम वहां भी तलाशी अभियान चलाएंगे।"

लापता लोगों को ढूंढना बड़ी चुनौती 

उन्होंने आगे बताया, "एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, सेना और होमगार्ड की टीमें पहुंच गई हैं। हमें उम्मीद है कि आज ज्यादा से ज्यादा शव बरामद होंगे। बरामद किए गए तीन शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इसलिए हम उन शवों को लोगों को दिखा रहे हैं। हम लोगों को राहत भी पहुंचा रहे हैं। यहां लगभग तीन दर्जन लोग लापता बताए जा रहे हैं।"

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा? 

हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रभावित इलाकों में करीब 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है। आधिकारिक पुष्टि और बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही आधिकारिक संख्या घोषित की जाएगी। सिंह ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता शवों को निकालना तथा राज्य के प्रभावित क्षेत्रों में यथाशीघ्र सम्पर्क बहाल करना है।

यह भी पढ़ें: 

Wayanad Landslide Latest News: वायनाड में अब तक 308 की मौत, सैंकड़ों अभी भी लापता, 1300 लोगों की टीमें बचाव कार्य में जुटी

केदारनाथ में फंसे MP के श्रद्धालुओं से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बात, बोले - मैं हूं ना...!

House collapsed in Sagar: दीवार गिरने से 8 मासूमों की मौत, शिवलिंग बनाने के दौरान दर्दनाक हादसा

Tags :
Cloud burst in Himachal PradeshCloud burst incident in Himachal PradeshHimachal Pradeshhimachal pradesh cloudburstHimachal Pradesh cloudburst incidenthimachal pradesh cloudburst updateHimachal Pradesh NewsHindi NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsnews in hindivikramaditya singhमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजहिमाचल प्रदेश न्यूजहिमाचल प्रदेश में बादल फटा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article