Mohan Bhagwat vs Rahul Gandhi: 'मोहन भागवत ने राजद्रोह किया है,' राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा?
Mohan Bhagwat vs Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया (Mohan Bhagwat vs Rahul Gandhi) दी, जिसमें भागवत ने कहा कि भारत को "सच्ची आज़ादी" राम मंदिर के निर्माण के बाद मिली। राहुल गांधी ने इसे न केवल हर भारतीय का अपमान बताया बल्कि इसे देशद्रोह भी करार दिया है।
राहुल गांधी ने 'राजद्रोह' बताया
राहुल गांधी ने यह बयान नई दिल्ली में कोटला रोड पर स्थित नए कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा गांधी भवन’ के उद्घाटन के अवसर पर दिया। उन्होंने कहा, "मोहन भागवत का यह कहना कि 1947 में भारत को आज़ादी नहीं मिली थी, हर भारतीय का अपमान है। यह कहना कि भारत को सच्ची आज़ादी राम मंदिर के निर्माण के बाद मिली, न केवल स्वतंत्रता संग्राम का अपमान है, बल्कि यह हमारे संविधान को भी अमान्य ठहराने का प्रयास है। यह बयान देशद्रोह है। अगर वह किसी और देश में होते, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता।"
भागवत ने क्या कहा?
मोहन भागवत ने सोमवार को इंदौर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान प्रदान करने के कार्यक्रम में कहा कि भारत को 15 अगस्त 1947 को राजनीतिक स्वतंत्रता मिली, लेकिन ‘सच्ची आज़ादी’ 2023 में राम मंदिर के निर्माण और प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन मिली। उन्होंने कहा, "हमने एक लिखित संविधान बनाया, लेकिन उस समय इसे सही भावना से लागू नहीं किया गया। हमारी ‘स्व’ की भावना राम, कृष्ण और शिव हैं, और ये केवल पूजा करने वालों के नहीं हैं, बल्कि पूरे भारत को जोड़ने वाले प्रतीक हैं।"
भागवत के इस बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि रामलला के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसे लेकर मोहन भागवत पर सीधा हमला बोला है।
‘हम RSS और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं’
राहुल गांधी ने आगे कहा, "हम सिर्फ बीजेपी से नहीं, बल्कि RSS और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं। ये लड़ाई केवल राजनीतिक नहीं है। बीजेपी और RSS ने देश की हर संस्था को अपने कब्जे में ले लिया है।" उन्होंने कहा कि RSS की विचारधारा हजारों साल पुरानी है, लेकिन यह कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ है।
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका संघर्ष भारतीय राज्य से है। कांग्रेस का यह ‘कड़वा सच’ अब उजागर हो चुका है। राहुल गांधी और उनकी विचारधारा हमेशा भारत को तोड़ने और कमजोर करने की दिशा में काम करती रही है। लेकिन भारत के लोग समझदार हैं और कांग्रेस और उनकी विचारधारा को हमेशा खारिज करेंगे।" राहुल गांधी और मोहन भागवत के इन बयानों के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। विपक्ष ने इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाते हुए सरकार और संघ पर सवाल उठाए हैं, जबकि बीजेपी ने कांग्रेस पर ‘भारत तोड़ो’ मानसिकता का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: Indira Bhawan: डिजिटल युग के लिए तैयार कांग्रेस का नया मुख्यालय, साउंडप्रूफ चैंबर्स समेत शामिल हैं ये खासियत