NEET-PG Exams: 11 अगस्त को आयोजित होगी नीट-पीजी परीक्षा, जानिए अहम बातें
NEET-PG Exams: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examination in Medical Sciences) ने शुक्रवार को नीट पीजी परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी। पूर्व में यह परीक्षा 22 जून को आयोजित होने वाली थी, लेकिन परीक्षा से ठीक 12 घंटे पहले एहतियाती उपाय के तौर पर स्थगित कर दी गई थी। एनबीईएमसी के अनुसार अब यह परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
एनबीईएमसी की ओर जारी बयान में बताया गया है कि 22 जून, 2024 के एनबीईएमसी नोटिस के क्रम में नीट-पीजी परीक्षा 2024 (NEET-PG Exam 2024) के आयोजन को पुनर्निर्धारित किया गया है। नीट-पीजी 2024 अब 11 अगस्त, 2024 को आयोजित होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।"
सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित नीट-पीजी परीक्षा में शामिल होने की पात्रता के लिए कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त, 2024 बनी हुई है।
संसद में भी गूंजा मुद्दा
5 मई को आयोजित NEET-UG परीक्षा में कथित परीक्षा अनियमितताओं को लेकर विवाद के बाद सरकार ने नीट-पीजी परीक्षा स्थगित कर दी थीं। नीट-पीजी परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) कथित अनियमितताओं को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही है। इस मुद्दे को लेकर देश की संसद के दोनों सदनों में भी भारी हंगामा देखने को मिला है। इंडिया गठबंधन मे शामिल सभी नेता इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेर रहे हैं।
8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
NEET-UG परीक्षा में हुई धांधली के परिणामस्वरूप देश भर में कई विरोध प्रदर्शन हुए थे। प्रदर्शनकारियों और राजनीतिक दलों ने एनटीए को भंग करने की मांग की थी। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को नीट-पीजी परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है। सुनवाई के बाद इस मामले में कोर्ट के निर्णय पर सबकी नजरें टिकी होंगी।
यह भी पढ़ें:
CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पारंपरिक तरीके से माहुल की पत्तल में किया देसी भोजन