NEET UG 2024 Row: नीट पेपर लीक मामले में देशभर में हंगामा, क्या छात्रों की मांग मानेंगे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान?
NEET UG 2024 Row भोपाल: नीट यूजी 2024 विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भले ही NTA ग्रेस मार्क्स से जुड़े छात्रों के लिए फिर से एग्जाम करने को तैयार है। बावजूद, इसके देशभर में नीट की तैयारी कर रहे छात्रों का प्रदर्शन जारी है। छात्रों ने फिर से नीट एग्जाम (RE NEET) कराने की मांग की है। छात्रों ने NTA पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच नीट पेपर लीक में तेजस्वी यादव के पीएस का नाम सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है।
पेपर लीक में तेजस्वी यादव के पीएस का नाम
NEET UG 2024 पेपर लीक मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी के PS प्रीतम कुमार का नाम सामने आ रहा है। पेपर लीक मामले के आरोपी सिकंदर यादवेंदु ने तेजस्वी के पीएस के जरिए सरकारी गेस्ट हाउस का कमरा बुक कराया था, जहां अभिषेक कुमार, अनुराग यादव, शिवनंदन कुमार और पीयूष राज को 5 मई को होने वाली परीक्षा से ठीक एक दिन पहले यानी 4 मई की एग्जाम से जुड़े सवाल दिए। पुलिस पूछताछ में इन सभी ने कबूल किया है कि एग्जाम में ठीक वही सवाल पूछे गए जो उन्हें मिले थे।
क्या मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने की हो रही कोशिश?
पीएस का नाम सामने आने के बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा है, "प्रदेश में उनकी सरकार है, केंद्र में भी सरकार उनकी है। जांच एजेंसी भी उनकी है, तो फिर क्या है। अगर किसी का नाम सामने आ रहा है, तो उसे बुलाकर पूछताछ करनी चाहिए, इसमें दिक्कत की कौन सी बात है। मैं तो खुद कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री उससे पूछताछ कर लें।"
तेजस्वी यादव ने बताया कौन है मास्टरमाइंड?
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा, "पेपर लीक मामले में उनके पीएस का नाम घसीटने से कुछ नहीं होने वाला है। इस मामले में मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है। आखिर नीट पेपर लीक का किंगपिन कौन है? जो भी मामला है, वह आज नहीं तो कल सबको पता चल जाएगा। नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित आनंद है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।"
NEET UG Exam 2024 पर धर्मेंद्र प्रधान लेंगे अंतिम निर्णय
नीट पेपर लीक मामले को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने EOU के ADG और NTA के शीर्ष अधिकारी को एक साथ बैठाकर पूरे मामले पर बात की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पेपर लीक की हर एक पहलू को समझा है। ऐसे में अब अंतिम निर्णय केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ही लेना है कि पेपर रद्द होंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें: UGC NET 2024 Cancelled: यूजीसी नेट परीक्षा रद्द, अब CBI करेगी मामले की जांच
ये भी पढ़ें: NEET PG Admit Card 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड बैच वाइज जारी, जानिए कैसे और कहां से कर सकते हैं डाउनलोड?