Nitin Gadkari: सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के लिए मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, डेढ़ लाख तक का इलाज होगा फ्री

सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए मोदी सरकार जल्द ही बड़ी घोषणा करने वाली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों के इलाज के लिए कैशलेस योजना लागू करने वाली है। इ
nitin gadkari  सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के लिए मोदी सरकार की बड़ी घोषणा  डेढ़ लाख तक का इलाज होगा फ्री

Nitin Gadkari: सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए मोदी सरकार जल्द ही बड़ी घोषणा करने वाली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों के इलाज के लिए कैशलेस योजना लागू करने वाली है। इस योजना के तहत एक लाख रुपए से अधिक का इलाज मिल सकेगा। योजना इस वर्ष मार्च तक लागू की जा सकती है।

सड़क दुर्घटना में घायल होने पर मिलेगा 1.5 रुपए तक का इलाज

गड़करी (Nitin Gadkari Press Conference) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार की यह योजना सभी तरह की सड़क दुर्घटनाओं में लागू होगा। उन्होंने कहा कि योजना के मौजूदा स्वरूप में पीड़ित दुर्घटना की तारीख से अधिकतम सात दिन की अवधि के लिए प्रति व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक कैशलेस उपचार के हकदार होंगे।

गत वर्ष शुरू किया था पायलट प्रोजेक्ट

उल्लेखनीय है कि 14 मार्च 2024 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस उपचार प्रदान करने के लिए एक महत्वाकांक्षी पायलट प्रोजेक्ट स्टार्ट किया था। चंडीगढ़ में शुरू किए गए इस कार्यक्रम को बाद में छह अन्य राज्यों तक बढ़ाया गया। इसी पर अपडेट लाते हुए अगस्त 2024 में मोदी सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत दुर्घटना की तिथि से अधिकतम 7 दिनों की अवधि के लिए ट्रोमा और पॉलीट्रॉमा देखभाल के लिए अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ पैकेज देने की घोषणा की थी।

सड़क दुर्घटनाओं के चलते 2024 में हुई 1.80 लाख मौतें

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) ने कहा कि यदि पुलिस को हादसे के 24 घंटे के अंदर सूचित किया जाता है तो सरकार इलाज का खर्चा उठाएगी। यदि हिट एंड रन के मामलों में मृत्यु हो जाती है तो मृतक के परिवार को दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गड़करी ने कहा कि वर्ष 2024 में सड़क हादसों में लगभग 1.80 लाख लोगों की मृत्यु हो गई। इनमें भी 30 हजार लोगों को हेलमेट नहीं पहनने के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।

यह भी पढ़ें:

Arvind Kejriwal: जाट आरक्षण के सहारे दिल्ली जीतेंगे केजरीवाल, पीएम मोदी को पत्र लिख की यह मांग

Kejriwal Sheesh Mahal: केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर छिड़ी जंग, भाजपा और आप आए आमने-सामने

PM Modi On Ambedkar: बाबा साहब आंबेडकर के विवाद पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, इशारों-इशारों में विपक्ष को दिया तगड़ा जवाब

Tags :

.