PM Modi Diwali Wishes: दिवाली पर पीएम मोदी, गृहमंत्री एवं अन्य नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

दिवाली के पर्व पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को पर्व की बधाई देते हुए देश एवं देशवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
pm modi diwali wishes  दिवाली पर पीएम मोदी  गृहमंत्री एवं अन्य नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

PM Modi Diwali Wishes: दिवाली के पर्व पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को पर्व की बधाई देते हुए देश एवं देशवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।”

कहा, दीपों के माध्यम से पूरे देश को एक सूत्र में बांधती है दिवाली

उन्होंने कहा कि एक तरफ देश एकता का उत्सव मना रहा है, वहीं दूसरी ओर दिवाली का पावन पर्व भी है। आज कई देश इसे एक राष्ट्रीय उत्सव की तरह मना रहे हैं। दीपों के माध्यम से दीपावली पूरे देश को एक डोर में जोड़ती है। पीएम मोदी ने देश और दुनियाभर में रह रहे भारतीयों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बधाई दी है।

अन्य दिग्गज नेताओं ने भी दी बधाई

देश के गृहमंत्री अमित शाह एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी दिवाली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने दिवाली की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “समस्त देशवासियों को प्रकाश के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह दीपोत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, आरोग्य और समृद्धि लेकर आए।”

राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी लिखा, “आप सभी को दिपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके जीवन में सुख, समृद्धि की वृद्धि हो, यही मंगलकामना है।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! कृपानिधान प्रभु श्री राम व माता जानकी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, यही कामना है।”

यह भी पढ़ें:

Diwali 2024: कैदियों के बनाए दीपक से रोशन होगा सेंट्रल जेल, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों का होगा पूजन

Diwali 2024: दिवाली की सफाई के दौरान इन चीजों को घर से निकाल दें बाहर, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी

Diwali 2024 : आखिर क्यों दिवाली के त्योहार पर गणेशजी के साथ की जाती है माँ लक्ष्मी जी कि पूजा ? जाने क्या है इसके पीछे कारण

Tags :

.