मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PM Modi Gir Visit: 18 साल बाद फिर गिर अभ्यारण्य पहुंचे पीएम मोदी, एशियाई शेरों से हुआ सामना

पीएम मोदी का सपना है कि गिर अभ्यारण को एशियाई शेरों का सबसे बड़ा घर बनाया जाए। उनका मानना है कि गिर में शेरों की संख्या में वृद्धि न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात होगी।
12:09 PM Mar 03, 2025 IST | Sunil Sharma

PM Modi Gir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर करीब 18 साल बाद गुजरात के प्रसिद्ध गिर अभ्यारण का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने एशियाई शेरों के साथ कुछ खास पल बिताए और उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद की। वर्ष 2007 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने आखिरी बार गिर अभ्यारण्य का दौरा किया था, लेकिन अब प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पहला दौरा था।

गिर है एशियाई शेरों का घर

गिर अभ्यारण को एशियाई शेरों का दूसरा घर माना जाता है। गुजरात के 9 जिलों के 53 तहसीलों में फैले 30,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में इन शेरों की आबादी तेजी से बढ़ी है। गिर की खूबसूरत प्राकृतिक छटा और शेरों की मौजूदगी इसे दुनिया भर में मशहूर बनाती है। पीएम मोदी का सपना है कि गिर अभ्यारण को एशियाई शेरों का सबसे बड़ा घर बनाया जाए। उनका मानना है कि गिर में शेरों की संख्या में वृद्धि न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात होगी। गिर अभ्यारण में पीएम मोदी के दौरे ने शेरों के संरक्षण को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को फिर से उजागर किया है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस संबंध में जानकारी देते हुए फोटोज शेयर की।

नई पहल 'प्रोजेक्ट लायन' की हुई शुरूआत

गिर के इस दौरे (PM Modi Gir Visit) में पीएम मोदी ने 'प्रोजेक्ट लायन' का शुभारंभ किया, जिसके तहत एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई। इस प्रोजेक्ट के तहत गिर के शेरों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 2900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस परियोजना को शेरों के संरक्षण में एक बड़ी पहल माना और इसे शेरों की संख्या बढ़ाने के लिए अहम कदम बताया। इस बार जब पीएम मोदी गिर पहुंचे, तो उन्होंने सुबह की ताजगी में शेरों के बीच समय बिताया। खुली जीप में सवार होकर पीएम मोदी ने शेरों के प्राकृतिक आवास का दौरा किया और उन्हें कैमरे में कैद किया। उनके चेहरे पर शेरों के प्रति गहरी श्रद्धा और लगाव साफ झलक रहा था। तस्वीरों को देखकर यह साफ था कि उनका इस खूबसूरत जगह और इसके वन्यजीवों के प्रति सच्चा प्यार है।

शेरों के बीच एक रोमांचक अनुभव

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी का उत्साह और उनके चेहरे की चमक अलग ही दिखाई दे रही थी। गिर अभ्यारण्य के दौरे (PM Modi Gir Visit) को लेकर पीएम मोदी इतने अधिक उत्सुक थे कि वह सूर्योदय से पूर्व ही गिर पहुंच चुके थे और शेरों के प्राकृतिक आवास में उन्हें देख रहे थे। अपने इस खास दौरे के दौरान पीएम मोदी ने शेरों के साथ बिताए गए वक्त को संजोते हुए तस्वीरें भी खींची, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर किया।

यह भी पढ़ें:

PM Modi Bhopal Visit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने उद्योगपतियों से मांगी माफी, बताया यह कारण

Modi In Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री की मां से बोले पीएम मोदी, कहा- आपकी पर्ची मेरे पास है…आपके मन में क्या?

PM Modi Visit MP: आज शाम पीएम मोदी ले सकते हैं जनप्रतिनिधियों की क्लास, कर सकते हैं द्विपक्षीय संवाद

Tags :
asian lionsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPM Modi Gir sanctuary visitPM Modi Gir VisitPM Modi Gujarat VisitPM Narendra Modiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़गिर अभ्यारण 2025नरेंद्र मोदी गिर दौराप्रधानमंत्री मोदी गिर अभ्यारण दौराप्रोजेक्ट लायन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article