PM Modi in Kashmir: जम्मू-कश्मीर जाएंगे पीएम मोदी, रैली को करेंगे संबोधित, 42 वर्षों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री करेगा राज्य का दौरा
PM Modi in Kashmir: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रचार में जुट गए हैं। अब पीएम मोदी भी कश्मीर में एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम की यात्रा (PM Modi in Kashmir) के पहले भारतीय सेना आतंकियों के एनकाउंटर में लगी हुई है। भारतीय सुरक्षा बलों ने अब तक कश्मीर में 11 आतंकियों को मार गिराया है। शुक्रवार को भी एक एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हालांकि इसमें सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए हैं।
डोडा में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को जम्मू कश्मीर के डोडा में एक रैली को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। वह यहां पर डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपना संबोधन देंगे। केन्द्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि पिछले 42 वर्षों में पीएम मोदी डोडा का दौरा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। इससे पूर्व आखिरी बार 1982 में भारतीय प्रधानमंत्री ने कश्मीर का दौरा किया था। इससे बाद राज्य में बढ़ते आतंकवाद के चलते कोई भारतीय प्रधानमंत्री वहां नहीं गया।
सेना कर रही है आतंकियों का एनकाउंटर
पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भी राज्य में चुनावों को रोकने और माहौल को बिगाड़ने के लिए टारगेट किलिंग में लगे हुए हैं। राज्य में इस वर्ष अभी तक अलग-अलग आतंकी घटनाओं में 14 सुरक्षा जवानों सहित 25 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। शुक्रवार को भी किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ एक मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि दो के घायल होने की सूचना है। एनकाउंटर में तीन आतंकी भी मारे गए हैं।
कब होंगे जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न कराया जाएगा। राज्य में चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को तथा तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती चार अक्टूबर को की जाएगी और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें कि वर्ष 2019 में राज्य में आर्टिकल 370 के निष्प्रभावी होने के बाद से पहली बार आम विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इन चुनावों की सबसे बड़ी खास बात यह है कि कश्मीर में हमेशा चुनावों का विरोध करने वाले अलगाववादी संगठन भी चुनावों में हिस्सा ले रहे हैं और अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
PM Modi Sister: पिछले 29 वर्षों से PM मोदी को राखी बांध रही है पाक में जन्मी ये मुस्लिम बहन