PM नरेंद्र मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय, पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले- मैं भी इस ऑफिस में काम करता था, सुनाए पुराने किस्से
PM Modi At BJP Headquarter : दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम भाजपा मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ आत्मीयता से मुलाकात की। PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सब एक परिवार हैं, आप की तरह मैं भी इस ऑफिस में काम करता था।
बीजेपी मुख्यालय में नड्डा ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के बाद पहली बार भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया।(PM Modi At BJP Headquarter)
PM मोदी की कार्यकर्ताओं से स्नेह मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में करीब ढ़ाई घंटे का समय बिताया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पार्टी दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मुलाकात की। इस बीच पीएम मोदी ने पुरानी यादों को ताजा भी किया। पीएम मोदी ने पार्टी की राष्ट्रीय टीम में काम करने के दौरान हुए अनुभव भी पार्टी वर्कर्स के साथ साझा किए। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सालों तक भाजपा कार्यालय में रहे हैं और पार्टी के लिए काम किया है। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में लगातार काम करने के लिए भी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
PM मोदी कार्यकर्ताओं से बोले- हम सब एक परिवार
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए उसके कार्यकर्ता ही केंद्र में हैं, पार्टी संगठन से बढ़कर कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि हम सब परिवार हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को पुराने संस्मरण सुनाते हुए बताया कि पहले वो पार्टी दफ्तर में कैसे काम किया करते थे।
यह भी पढ़ें : New BJP President: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति दिसंबर तक संभव
यह भी पढ़ें : NEET-UG Case Hearing: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नहीं टलेगी नीट काउंसलिंग, सोमवार को होगी अगली सुनवाई