PM Modi Sister: पिछले 29 वर्षों से PM मोदी को राखी बांध रही है पाक में जन्मी ये मुस्लिम बहन

PM Modi Sister: भोपाल। भाई-बहनों के पर्व रक्षाबंधन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। हर वर्ष सावन माह की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले इस पर्व के साथ कई किंवदंतियां और कहानियां भी जुड़ी हुई हैं। ऐसी ही एक...
pm modi sister  पिछले 29 वर्षों से pm मोदी को राखी बांध रही है पाक में जन्मी ये मुस्लिम बहन

PM Modi Sister: भोपाल। भाई-बहनों के पर्व रक्षाबंधन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। हर वर्ष सावन माह की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले इस पर्व के साथ कई किंवदंतियां और कहानियां भी जुड़ी हुई हैं। ऐसी ही एक कहानी पीएम मोदी और उनकी मुंहबोली बहन (PM Modi Sister) कमर मोहसिन शेख की है।

पिछले 29 वर्षों से राखी बांध रही है पीएम मोदी को

पाकिस्तान मूल की कमर मोहसिन शेख का जन्म कराची में हुआ था। वर्ष 1981 में उनका विवाह भारतीय नागरिक मोहसिन शेख से हुआ, तभी से वह भारतीय नागरिक हैं। पिछले 29 वर्षों से पीएम नरेन्द्र मोदी को राखी बांध रही हैं। वे हमेशा उनके लिए कुछ न कुछ उपहार भी लेकर आती हैं और राखी बांधने के साथ ही उनकी कुशलता और लंबी उम्र की दुआ भी देती हैं। कोरोना काल में वे प्रधानमंत्री को राखी नहीं बांध पाई थी परन्तु उन्होंने उस वर्ष भी उनके लिए राखी भेजी थी। इस वर्ष 30वीं बार वे प्रधानमंत्री को राखी बांधेंगी।

वह हर बार अपने हाथों से राखी बनाकर लाती हैं और उसी राखी को पीएम मोदी की कलाई पर बांधती है। शेख अपने हाथों से हमेशा 8 से दस राखियां बनाकर लाती हैं, फिर उनमें से मोदी को जो सबसे ज्यादा पसंद आती है, वही राखी उनकी कलाई पर बांधती हैं।

भाजपा नेता के घर पर मिली थी पहली बार पीएम मोदी से

पीएम मोदी से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कमर मोहसिन शेख बताती हैं कि वह 1990 में गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल डॉ. स्वरूप सिंह के जरिए नरेन्द्र मोदी से मिली थी। तब स्वरूप सिंह ने शेख को अपनी बेटी बताया था, इस पर मोदी बोले कि फिर तो यह मेरी बहन हुई। बस यही बात उनके दिल में घर कर गई और वे तभी से उन्हें राखी बांधने लगी।

यह भी पढ़ें:

Eco Friendly Rakhi: एमपी के इस गांव में महिलाएं बना रही हैं इकोफ्रेंडली राखी, बाद में जैविक खाद भी बना सकेंगे

Raksha Bandhan 2024: क्या होता है Bhadra kaal? भद्रा काल में क्यों नहीं बांधनी चाहिए राखी

Heavy Rain Alert in MP: मध्य प्रदेश में आज आसमान से बरसेगी आफत! भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट

Tags :

.