PM Vidyalaxmi Scheme 2024 से मिलेगा बिना गारंटी के लोन, स्टूडेंट्स ऐसे करें आवेदन
PM Vidyalaxmi Scheme 2024: आज भी हमारे देश में बहुत से बच्चे पैसा नहीं होने की वजह से स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं। ऐसे बच्चों की मदद के लिए भारत सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना लॉन्च की है। इस योजना में छात्रों को बिना किसी गारंटी के बैंक से पढ़ाई के लिए लोन मिल सकेगा और इसमें ब्याज पर भी सब्सिडी दी जाएगी। जानिए इस योजना के बारे में
क्या है पीएम विद्यालक्ष्मी योजना
भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई इस सरकारी स्कीम की मदद से छात्र पढ़ाई के लिए बिना गारंटी या जमानत बैंक एवं वित्तीय संस्थानों से लोन ले सकेंगे। यह पूरी तरह से एजुकेशन लोन होगा और इसमें ट्यूशन फीस के साथ-साथ कोर्स से संबंधित अन्य सभी खर्चों का भी कवरेज मिलेगा। साथ ही इस स्कीम में 7.5 लाख रुपए तक क्रेडिट गारंटी भी दी जाएगी ताकि बैंकों को लोन देने में कोई समस्या न आए।
इन लोगों को मिल पाएगा PM Vidyalaxmi Scheme 2024 में लोन
ऐसे सभी छात्र जिनकी सालाना पारिवारिक आय 8 लाख रुपए तक है और वे किसी दूसरी सरकारी स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ नहीं ले रहे हैं, इस योजना का लाभ ले सकेंगे। हालांकि इस योजना में केवल वही छात्र भाग ले सकेंगे जिन्होंने क्वालिटी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस (QHEIs) में एडमिशन ले लिया है। ये सभी संस्थान देश के टॉप 100 में शामिल होने चाहिए और उनका संचालन राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार द्वारा किया जाना चाहिए।
एजुकेशन लोन के ब्याज पर भी मिलेगी सब्सिडी
केन्द्र सरकार की PM Vidyalaxmi Scheme 2024 स्कॉलरशिप के तहत एजुकेशन लोन पर तीन फीसदी सब्सिडी भी मिलेगी। यह सब्सिडी दस लाख रुपए तक के कर्ज पर दी जाएगी। योजना के तहत करीब 7 लाख नए स्टूडेंट्स को लाभ होगा। इस स्कीम के लिए सरकार ने अगले पांच वर्षों में 3600 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है।
ऐसे करें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन
- PM-Vidyalaxmi योजना के लिए अप्लाई करने हेतु आधिकारिक पोर्टल पर जाएं। यहां पर फॉर्म भरने का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरने से पहले सभी जानकारी देख और पढ़ लें। साथ ही अपने पहचान पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, इनकम सोर्स आदि के सर्टिफिकेट तैयार करें।
- पूरी तैयारी के बाद आप पोर्टल पर दिए गए दिशा निर्देशों को फॉलो करते हुए ऑनलाइन आवेदन करें तथा सभी दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म पूरा भरने के बाद स्टूडेंट्स अपने स्टेट्स की जानकारी भी पोर्टल के माध्यम से ट्रैक कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें लॉग इन आईडी तथा अन्य चीजों की जरूरत पड़ेगी।
यह भी पढ़ें:
Home Loan EMI: होम लोन की ईएमआई कैसे हो कम..? ये तीन तरीके आपके आएंगे बड़े काम
बस ये 5 काम कर लें, फिर किसी भी Bank में तुरंत मिलेगा Loan | LoanTips | MP First