Rashtrapati Bhavan: पहली बार राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई, शिवपुरी की बेटी पूनम के होंगे फेरे

राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी अफसर की शादी की शहनाई गूंजने जा रही हैं, इसकी तैयारियां शुरु हो गई हैं।
rashtrapati bhavan  पहली बार राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई  शिवपुरी की बेटी पूनम के होंगे फेरे

Rashtrapati Bhavan: शिवपुरी। राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी अफसर की शादी की शहनाई गूंजने जा रही हैं। राष्ट्रपति भवन में होने वाली यह शादी मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाली बेटी पूनम गुप्ता की होगी। आपको बता दें कि पूनम सीआरपीएफ की महिला असिस्टेंट कमांडेंट हैं और राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं। उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा।

12 फरवरी को होगा पूनम का विवाह

इन दोनों का विवाह राष्ट्रपति भवन में 12 फरवरी को आयोजित होगा, इसको लेकर सभी तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूनम के माता-पिता भी दिल्ली पहुंच गए हैं, वहीं इस शादी में पूनम के खास रिश्तेदारों को बुलाया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस शादी में देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू भी मौजूद रहेंगी। उनके अलावा तमाम बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी पूनम को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेंगी।

राष्ट्रपति भवन में पहली बार होगी किसी असिस्टेंट कमांडेंट की शादी

ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में किसी असिस्टेंट कमांडेंट की शादी के लिए तैयारियां की जा रही हैं। परिवार के नजदीकी प्रमेंद्र बिरथरे ने कहा कि पूनम शिवपुरी के श्रीराम कॉलोनी में निवासरत व नवोदय विद्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक रघुवीर गुप्ता की बेटी हैं। पीएसओ के पद पर तैनात पूनम के आचरण और व्यवहार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं। जब उन्हें पता चला कि पूनम की शादी होने वाली है तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था तय की। शादी में अब चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे। रिश्तेदार और मित्रों को शादी में शामिल करने के लिए प्राथमिक औपचारिकताएं की जा रही हैं ताकि राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में प्रवेश मिल सके।

UPSC एग्जाम में 81वीं रैंक हासिल की थी

आपको बता दे मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। उन्होंने ग्वालियरके जीवाजी विश्वविद्यालय से बी.एड. भी किया है। वे जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर में पढ़ चुकी हैं। पूनम ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं। वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

महाकुंभ की वायरल गर्ल MP की मोनालिसा की चमकी किस्मत, होगा बॉलीवुड डेब्यू

MP Waqf Board: एमपी सरकार कराएगी वक्फ प्रोपर्टी का फिजिकल वेरिफिकेशन, जिला कलेक्टरों को जारी किए आदेश

MP IAS Transfer: CM मोहन यादव ने जापान जाने से पहले IAS तबादलों को दी हरी झंडी, 42 IAS के तबादले, 12 कलेक्टर हटाए गए

Tags :

.