मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sarpanch Candidate Murder: छत्तीसगढ़ में सरपंच प्रत्याशी की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल

Sarpanch Candidate Murder: नेशनल। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सरपंच प्रत्याशी की हत्या का मामला सामने आया है। यहां नक्सलियों ने आधी रात को घर में घुसकर सरपंच प्रत्याशी की हत्या कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल...
11:18 AM Feb 07, 2025 IST | Amit Jha

Sarpanch Candidate Murder: नेशनल। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सरपंच प्रत्याशी की हत्या का मामला सामने आया है। यहां नक्सलियों ने आधी रात को घर में घुसकर सरपंच प्रत्याशी की हत्या कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर गांव में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी की नक्सलियों ने हत्या कर दी।

सरपंच कैंडिडेट की हत्या

बताया जा रहा है बताया जा रहा है रात करीब 12:00 बजे नक्सली दरवाजा तोड़कर सरपंच प्रत्याशी के घर में घुसे और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। सरपंच प्रत्याशी का नाम जोगा बारसा है। पूर्व में उनकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी हैं लेकिन इस बार पुरुष सीट होने की वजह से वह खुद चुनाव मैदान में उतरे थे। दंतेवाड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

मिल चुकी थी धमकी

जोगा बारसा की पत्नी पहले अरनपुर गांव की सरपंच रह चुकी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले भी जोगा बारसा को धमकी दी थी लेकिन इस बार उन्होंने उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इससे पहले भी नक्सलियों (Sarpanch Candidate Murder) ने दो दिन पहले अरनपुर के पास स्थित गांव बुरगुम गांव में एक ग्रामीण की हत्या की थी। नक्सलियों की इस हरकत से पंचायत चुनाव पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। नक्सलियों की इस दहशतगर्दी से ग्रामीणों में डर का माहौल है।

जोगा पिछले कई सालों से राजनीति में सक्रिय थे और दमदार आदिवासी नेता थे। मिडीया रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के बाद सीपीआई छोड़कर वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में क्रमशः 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 3 फरवरी 2025 थी। प्रत्याशियों द्वारा चुनावी अभियान शुरू हो गया है। मतदान के बाद मतों की गणना क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को होगी।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Police Ghotala: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों ने किया बड़ा घोटाला, फर्जी मेडिकल बिल बना 76 लाख रुपये उठाए

MP Ration Card Ghotala: सामने आया बड़ा घोटाला, एमपी में मुर्दे ले रहे हैं सरकारी दुकान से राशन

Tags :
Breaking Newschhattisgarh newsCrime NewsDantewada murder caseLatest Newsmp firstMP First NewsMurder Newsmurder of sarpanch candidateNational NewsNational News In HindiNaxalites killed sarpanch candidateSarpanch Candidate Murdertoday's newsTop NewsTrending NewsViral Postआदिवासी नेताएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article