Air India की फ्लाइट से दुखी हुए शिवराज सिंह चौहान, X पर बताई पूरी बात

शिवराज सिंह शनिवार को भोपाल से दिल्ली जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट बुक करवाया था और उन्हें सीट संख्या 8C आवंटित की गई थी। जब वह अपनी अलॉट की गई सीट पर जाकर बैठे तो उम्मीदों से परे सीट टूटी हुई और अंदर धंसी हुई थी।
air india की फ्लाइट से दुखी हुए शिवराज सिंह चौहान  x पर बताई पूरी बात

Air India Flights: भोपाल। एयर इंडिया को लेकर आए दिन शिकायतें आती रहती हैं। आम तौर पर ये शिकायतें आम आदमी को आती हैं जिनका सामान्यतया निवारण नहीं किया जाता और न ही यात्रियों को कोई स्पष्टीकरण दिया जाता है। परंतु इस बार एयर इंडिया की गलत नीतियों और खराब प्रबंधन के चलते मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कष्ट झेलना पड़ा।

शिवराज सिंह को दे दी टूटी सीट

दरअसल शिवराज सिंह शनिवार को भोपाल से दिल्ली जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट बुक करवाया था और उन्हें सीट संख्या 8C आवंटित की गई थी। जब वह अपनी अलॉट की गई सीट पर जाकर बैठे तो उम्मीदों से परे सीट टूटी हुई और अंदर धंसी हुई थी। उस सीट पर बैठना काफी कष्टदायक था। इस पूरे मामले को लेकर जब उन्होंने फ्लाइट में मौजूद कंपनी स्टाफ (Air India Flights) को शिकायत की तो उन्होंने बताया कि ऐसी कई और भी सीटें हैं जिनके बारे में मैनेजमेंट को पता था लेकिन फिर भी उनका टिकट बेचा गया।

X पर ट्वीट कर मंत्री ने बताई पूरी बात

एयर इंडिया की इस तरह की गलत प्रेक्टिस की शिकायत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला। यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?

इस पूरे मामले में अब देखना यह है कि क्या इतने बड़े मंत्री की शिकायत को भी एयर इंडिया (Air India Flights) का स्टाफ गंभीरता से लेगा और अपने प्रबंधन में सुधार करेगा अन्यथा ऐसे ही मामला चलता रहेगा और लोगों को सीट का पूरा पैसा देने के बाद भी कष्टदायक स्थिति में गुजरना पड़ेगा।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivraj Singh Son Marriage: शिवराज सिंह के छोटे बेटे बंधे वैवाहिक बंधन में, दिग्गज नेताओं ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद

Shivraj Singh Ujjain: महाकाल मंदिर में कार्ड लेकर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बेटे और पत्नी ने भी की प्रार्थना

Shivraj Singh Chouhan के घर बजने वाली है शहनाई, कौन हैं दोनों बहूएं और समधी?

Tags :

.