Surat Stone Pelting: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, गुस्साए लोगों ने थाने का किया घेराव, हिरासत में 50 से अधिक लोग

Surat Ganesh Pandal Stone Pelting सूरत: इनदिनों देशभर में गणेश उत्सव की धूम है। वहीं, गुजरात के सूरत के सैयदपुरा में असामाजिक तत्वों ने गणेश पंडाल पर पथराव (Surat Stone Pelting) किया, जिसके बाद लोगों में भारी नाराजगी है। गुस्साए...
surat stone pelting  सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव  गुस्साए लोगों ने थाने का किया घेराव  हिरासत में 50 से अधिक लोग

Surat Ganesh Pandal Stone Pelting सूरत: इनदिनों देशभर में गणेश उत्सव की धूम है। वहीं, गुजरात के सूरत के सैयदपुरा में असामाजिक तत्वों ने गणेश पंडाल पर पथराव (Surat Stone Pelting) किया, जिसके बाद लोगों में भारी नाराजगी है। गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने फौरन एक्शन में आते हुए 27  लोगों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। (Stones pelted at Ganesh pandal)

गृह मंत्री हर्ष संघवी ने की आरती

वहीं, सूरत के जिस गणेश पंडाल पर पथराव हुआ है। उस पंडाल में गृजरात गृह मंत्री हर्ष संघवी खुद पहुंचे। उन्होंने पंडाल में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। हर्ष संघवी ने पंडाल में गणपति बप्पा की आरती भी की। गृह मंत्री हर्ष संघवी के साथ में सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत और सूरत महापौर दक्षेश मावानी भी मौजूद रहे।

क्या है पूरा मामला ?

वहीं, इस पूरे मामले में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा है, "सूरत के सैयदपुरा में 6 लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया। पुलिस ने इन सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा इन लोगों को पत्थरबाजी के लिए उकसाने वाले अन्य 27 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जो भी प्रदेश में शांति भंग करेगा, उनके खिलाफ हम सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।"

भीड़ कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल

इस पूरे मामले में सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा है, "सैयदपुरा में कुछ लोगों ने गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद 2 गुटों में झड़प हो गई। पथराव के कुछ ही मिनटों के अंदर पुलिस ने आरोपियों को वहां से हटाया और इलाके में तुरंत पुलिस को तैनात किया गया। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए लाठीचार्ज किया गया। कुछ इलाकों में आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया गया। शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, क्षेत्र में करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात हैं।"

ये भी पढ़ें: गणेश प्रतिमा ले जा रहे लोगों पर पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

ये भी पढ़ें: Ganpati Idol Fell Down: अचानक गिरी गणपति "खल्लासीपुरा के राजा" की मूर्ति, भीड़ हुई आउट ऑफ कंट्रोल

Tags :

.